शंभू पुजारी मामले में अपडेट, सिविल लाइन्स फाटक पर धरना जारी, इस बीच आया गहलोत सरकार का मैसेज, मुख्यमंत्री ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को किया वार्ता के लिए अधिकृत, कुछ देर बाद प्रतिनिधिमंडल मिलेगा मंत्री हरीश चौधरी से, राजस्व मंत्री के घर 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल करेगा वार्ता, बीजेपी के 9 नेताओं के साथ समाज के 2 प्रतिनिधि भी शामिल, बता दें कि महवा के टिकरी गांव के 75 साल के बुजुर्ग व मूक-बधिर पुजारी शंभू शर्मा की हो गई थी मौत,परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ भूमाफियाओं और दबंगों ने अफसरों से गठजोड़ करके उसकी बेशकीमती जमीन को हथिया लिया, इस सदमे में बुजुर्ग पुजारी की मौत हो गई
पुजारी शंभू पुजारी मामले में अपडेट, सिविल लाइन्स फाटक पर धरना जारी, इस बीच आया गहलोत सरकार का मैसेज