किरोड़ी लाल मीणा का जयपुर कूच, दिवंगत शंभू पुजारी के शव के साथ सिविल लाइंस फाटक पर दे रहें हैं धरना: महवा के टिकरी गांव के 75 साल के बुजुर्ग व मूक-बधिर पुजारी शंभू शर्मा की हो गई थी मौत, बीते 5 दिन से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा दिवंगत शंभू पुजारी के शव के साथ दे रहे थे धरना, पुलिस प्रशासन को चकमा देकर किरोड़ी जयपुर लेकर आए पुजारी का शव, मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग, परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ भूमाफियाओं और दबंगों ने अफसरों से गठजोड़ करके उसकी बेशकीमती जमीन को हथिया लिया, इस सदमे में बुजुर्ग पुजारी की मौत हो गई, जयपुर में बीजेपी के कई नेता भी धरने में मौजूद, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, विधायक अशोक लाहोटी, कालीचरण सराफ और जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे, डॉ किरोड़ी लाल मीणा का बयान-प्रशासन से बनी सहमति के अनुसार बुधवार दोपहर तीन बजे तक मंदिर माफ़ी की ज़मीन से अतिक्रमण हटाया जाना था, लेकिन भूमाफिया के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं हुई, ना ही अब तक इस प्रकरण को लेकर किसी की गिरफ्तारी हुई है, ऐसे में जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक ना ही धरना ख़त्म होगा और ना ही शंभू पुजारी के शव को अंतिम विदाई दी जाएगी, सांसद ने कहा कि शंभू के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मेरा संघर्ष आखिरी सांस तक जारी रहेगा