पात्रा के पाकिस्तान, मेनन और कसाब वाले बयान पर गरमाई यूपी की सियासत, सपा का बड़ा पलटवार

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जिन्ना के बाद हुई, पाकिस्तान, याकूब मेनन और अब्दुल कसाब की एंट्री, अखिलेश यादव के बयान 'पाकिस्तान है हमारा राजनीतिक दुश्मन' को लेकर गरमाई सियासत, बोले पात्रा- 'जो जिन्ना से प्रेम करे, वह पाकिस्तान से प्रेम को कैसे कर सकता है इनकार, अगर कसाब को न हुई होती फांसी तो वह आज होता सपा का स्टार प्रचारक और याकूब मेनन को बना देती अपना प्रत्याशी'

पात्रा के बयान सपा का पलटवार
पात्रा के बयान सपा का पलटवार

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. जैसे जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीख पास आती जा रही है वैसे वैसे सियासी बयानबाजी बहुत तेज हो चली है. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जिन्ना (Jinna) की एंट्री के बाद अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के एक बयान कि, ‘पाकिस्तान हमारा राजनीतिक दुश्मन है. लेकिन बीजेपी (BJP) सिर्फ वोट की राजनीति के चलते पाकिस्तान पर निशाना साधती है.’ अखिलेश यादव के इस बयान के बाद अब बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जो जिन्ना से प्रेम करे, वह पाकिस्तान से प्रेम को कैसे कर सकता है इनकार. अखिलेश बाबू ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान भारत का दुश्मन नहीं है, यह शर्मनाक है.’

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक मीडिया हाउस को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि, ‘हमारा असली दुश्मन चीन है. पाकिस्तान हमारा राजनीतिक दुश्मन है. लेकिन बीजेपी सिर्फ वोट की राजनीति के चलते पाकिस्तान पर निशाना साधती है. लोकसभा में सिर्फ समाजवादी पार्टी ने ही यह सवाल उठाया था कि ‘पीओके की 24 विधानसभा सीटों पर हमारे सदस्य कब होंगे?’ अखिलेश यादव के इस बयान के बाद उत्तरप्रदेश के साथ साथ देश की राजनीति भी गरमाना तय है. अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सपा और बीजेपी आमने सामने आ चुकी है.

यह भी पढ़े: सियासी संकट के समय गज्जू बन्ना ने मुझसे कहा था सीएम गहलोत का साथ छोड़ दो- गुढ़ा का बड़ा खुलासा

सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. पात्र ने कहा कि, ‘एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है. वहीं अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान हिन्दुस्तान का असली दुश्मन नहीं है यह बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है. मैं अखिलेश जी से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर के जिन भाई बहनों को पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकवादी मार देते हैं, क्या वे भारतीय नहीं हैं?’

संबित पात्रा ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जो जिन्ना से करे प्यार, वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार. जो जिन्ना का नाम लेकर उतरे थे चुनावी मैदान में वो आज पाकिस्तान पर पहुंच गए. आज उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास का संदेश दिया. वहीं, अखिलेश जी ने पाकिस्तान को दुश्मन नहीं बताया, अब आप बताएं पाकिस्तान और जिन्ना को लेकर कौन आया?’ संबित पात्र ने कहा कि, ‘अखिलेश यादव को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. आज शुक्र है कि याकूब मेनन को फांसी दे दी गई है नहीं तो अखिलेश जी उन्हें भी देशभक्त बताकर दंगाई नाहिद हसन की तरह ही अपना प्रत्याशी बना देते.’

यह भी पढ़े: नेताजी के समधी हरी की खरी-खरी: सपा की दुर्गति का जिम्मेदार है रामगोपाल, 100 सीटों पर सिमटेगी सपा

मुंबई ब्लास्ट के मुख्य आरोपी अब्दुल कसाब का जिक्र करते हुए पात्र ने कहा कि, ‘अगर कसाब को फांसी न हुई होती तो वह आज सपा का स्टार प्रचारक होता. अखिलेश अपने प्रत्याशियों की अगली सूची नहीं जारी कर पा रहे हैं क्योंकि पहली सूची की तरह ही उसमे भी गुंडे माफियाओं की भरमार है, वो दंगाइयों को टिकट दे रहे हैं.’ वहीं अखिलेश यादव द्वारा ओपिनियन पोल पर उठाये गए सवालों पर पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि, ‘आज अखिलेश जी को ओपीनियन पोल पर आपत्ति है, वो बोल रहे हैं कि ओपीनियन पोल पर रोक लगाई जाए. मैं दावे से कह सकता हूं कि 10 मार्च को वो ईवीएम पर भी बरसेंगे जैसे आज ओपीनियन पोल पर बरस रहे हैं.’

पात्रा ने कहा कि, ‘ये वही अखिलेश हैं जिन्होंने आतंकवादियों के लिए कोर्ट तक में गुहार लगाया था, उनको छुड़वाने की सभी प्रक्रिया पूरी की थी. शुक्र है कि न्याय प्रक्रिया ने उस पर रोक लगाई. मैं प्रदेश की जनता से कहना चाहता हूँ कि, चुनना आपको है… बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे या गुंडा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे या दंगाई एक्सप्रेसवे. जब से योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं उन्होंने एक बात बड़ी ही स्पष्टता के साथ रखा है कि उपद्रव नहीं चलेगा, दंगा नहीं चलेगा, चलेगा तो सिर्फ विकास चलेगा. वहीं संबित पात्रा के बयान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने पलटवार किया है.

यह भी पढ़े: पायलट के नाम पर 16 लाख की ठगी, ना सलेक्शन हुआ, ना मिला पैसा, मिल रहीं जान से मारने की धमकी

अनुराग भदौरिया ने कहा कि, ‘बीजेपी केवल और केवल नफरत की राजनीति करती है. पांच साल सरकार चलाने के बाद भी भाजपा की लाचारी है कि वह अपने कामों को गिना नहीं पा रही है. बीजेपी, अभी भी पुराने ढर्रे पर चल रही है कि कैसे समाज में नफरत फैलाएं और कैसे लोगों को बांटे. लेकिन राज्य की जनता जागरूक है और वह विकास के नाम पर वोट करेगी. जनता जानती है कि यूपी में अगर कोई विकास कर सकता है तो तो वह सपा है.’

Leave a Reply