जयपुर में कांग्रेस का अभूतपूर्व प्रदर्शन, 22 में से 10 पंचायत पर कब्जा, पूनियां के हाथ से फिसला आमेर: पंचायत राज चुनाव में जयपुर जिले में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, 22 पंचायत समितियों में से 10 पर कांग्रेस का कब्जा, जयपुर की सांगानेर, जमवारामगढ़, चाकसू, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल, तुंगा, बस्सी, सांभर लेक, झोटवाड़ा और विराटनगर पंचायत समितियों में कांग्रेस का प्रधान बनना तय, 8 पंचायत समितियों में बीजेपी का कब्जा, बीजेपी ने दूदू, फागी, कोटखावदा, मौजमाबाद, गोविंदगढ़, जालसू, कोटपूतली और माधोराजपुरा पंचायत समिति में जोरदार जीत की दर्ज, आमेर में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां नहीं दिला पाए बहुमत, लेकिन जालसू में बचाई लाज, झोटवाड़ा में मंत्री लालचंद कटारिया ने दिखाया दम, तो विराटनगर में पायलट कैंप के खास सिपहसालार इंद्राज गुर्जर और चाकसू में वेद प्रकाश सोलंकी ने कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताया, जमवारामगढ़ में गहलोत कैंप के विधायक गोपाल मीणा तो बस्सी तूंगा में गहलोत समर्थित लक्ष्मण मीणा ने दिखाया दम, दूदू में गहलोत समर्थित बाबूलाल नागर अपने परिजनों को जिताने में तो रहे कामयाब लेकिन नहीं जिता पाए कांग्रेस को, इधर फागी में बीजेपी विधायक निर्मल कुमावत ने बचाई लाज, गोविंदगढ़ में बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने बीजेपी को जितवाया

जयपुर में अभूतपूर्व प्रदर्शन की ओर कांग्रेस
जयपुर में अभूतपूर्व प्रदर्शन की ओर कांग्रेस
Google search engine