ममता बनर्जी को चुनाव आयोग की बड़ी राहत, 30 सितम्बर को भवानीपुर सीट पर होगा उपचुनाव: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव आयोग की ओर से मिली बड़ी राहत, हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को होगा उपचुनाव, 13 सितम्बर तक नामांकन किये जा सकेंगे दाखिल, 30 सितम्बर को मतदान के बाद 3 अक्टूबर को आएगा चुनाव परिणाम, विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी से हारने के बाद उपचुनाव से पहले ममता पर लटकी थी इस्तीफे की तलवार, भवानीपुर सीट से उपचुनाव को लेकर ममता बनर्जी ने पहले भी लगाई थी चुनाव आयोग से जल्द चुनाव कराने की गुहार, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को छह माह के भीतर विधानसभा की सदस्यता करनी थी ग्रहण, निर्वाचन आयोग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने किया सूचित, ‘प्रशासनिक जरूरतों और जनहित को देखते हुए और राज्य में एक शून्यता से बचने के लिए भवानीपुर में कराया जाएगा उपचुनाव’

ममता बनर्जी को चुनाव आयोग की बड़ी राहत
ममता बनर्जी को चुनाव आयोग की बड़ी राहत

Leave a Reply