पंचायत चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी में कड़ा मुकाबला, निर्दलीयों की बल्ले-बल्ले तो RLP बनी तीसरी शक्ति: 6 जिलों में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, 1564 पंचायत समितियों में से 995 के परिणाम घोषित, कांग्रेस ने 412, बीजेपी 338, RLP-27 अन्य ने 218 पंचायत समितियों पर जमाया कब्जा, पंचायत चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, सत्ता पक्ष की ओर गांव के मतदाताओं का रुझान, जयपुर में तो कांग्रेस ने किया अभूतपूर्व प्रदर्शन, झोटवाड़ा, विराटनगर, बस्सी और चाकसू में भारी जीत की दर्ज, आमेर में कांग्रेस-बीजेपी रही टाई, निर्दलीय के हाथ में प्रधान की चाबी, जोधपुर में कांग्रेस-बीजेपी से बहुत आगे, ओसियां में RLP बनी किंगमेकर, दौसा के सिकराय में कांग्रेस को मिला बहुमत, शिवगंज में निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा नहीं दिला पाए कांग्रेस को बहुमत, दौसा के बांदीकुई में कांग्रेस विधायक जीआर खटाना ने दिखाया दम, बांदीकुई में कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुमत

पंचायत चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी में मुकाबला
पंचायत चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी में मुकाबला

Leave a Reply