भरतपुर चुनाव में निर्दलीयों का डंका, कांग्रेस के मंत्री-विधायकों ने अपनों को जिताया, BJP का दांव फेल: भरतपुर में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला, मंत्री भजन लाल की पुत्रवधू और बेटी ने दर्ज की जीत, विधायक जाहिदा के बेटे जीते, जिला प्रमुख के दावेदार जगत सिंह 3228 वोटों से बनाई हुई है बढ़त, अब तक 4 पंचायत समिति के परिणाम किए जा चुके घोषित, डीग, उच्चैन, भुसावर, पहाड़ी पंचायत समिति के रिजल्ट घोषित, चारों पंचायत समिति में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला, भरतपुर में अभी 8 पंचायत समिति के रिजल्ट आने हैं बाकी, डीग पंचायत समिति में निर्दलीयों ने दोनों पार्टियों को दी मात, कांग्रेस-3, बीजेपी-2, निर्दलीय-14 प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत, वहीं उच्चैन पंचायत समिति में बीजेपी-1, कांग्रेस-5, निर्दलीय-7, बसपा ने 2 सीट पर जीत की दर्ज, भुसावर पंचायत समिति से मुकाबला टाई रहा, भुसावर में बीजेपी-4, कांग्रेस-4 निर्दलीय के खाते में आई 1 सीट, पहाड़ी पंचायत समिति में भी दोनों ही पार्टियों ने ज्यादा सीट निर्दलीयों ने निकाली, पहाड़ी में निर्दलीय-16, कांग्रेस-11 तो बीजेपी को दो सीटों पर करना पड़ा संतोष, कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों की बची साख, बीजेपी को नहीं मिला ज्यादा समर्थन, लेकिन निर्दलीयों ने दिखाया दम, वैर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 5 से मंत्री भजन लाल जाटव की पुत्रवधू साक्षी और वार्ड नंबर 12 से सुमन मंत्री भजन लाल जाटव की बेटी ने दर्ज की जीत, कामां विधायक जाहिदा खान के बेटे पहाड़ी पंचायत समिति के वार्ड नंबर 22 से जीते, बीजेपी ने पंचायत चुनाव से पहले जगत सिंह को पार्टी में री एंट्री करवा कर खेला था दांव, लेकिन जगत सिंह को साथ लेने का बीजेपी को नहीं मिला फायदा