खिले गहलोत-पायलट कैंप के विधायकों के चेहरे, विधानसभा उपचुनाव नहीं बनेगा मंत्रिमंडल विस्तार में बाधा: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की हटी एक और बाधा, पंचायत चुनाव-विधानसभा सत्र और 2 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए टलता दिख रहा था गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार, अब भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज प्रस्तावित उपचुनावों की कर दी घोषणा, लेकिन राजस्थान सहित अन्य राज्यों की 31 सीटों के लिए नहीं हुई उपचुनाव की घोषणा, निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की तीन और ओडिशा की एक सीट लिए उपचुनाव की तारीखों का कर दिया ऐलान, बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को होंगे उपचुनाव और वोटों की गिनती होगी 3 अक्टूबर को, बंगाल की भवानीपुर विधानसभा से ममता बनर्जी लड़ेंगी उपचुनाव, चुनाव आयोग ने कहा कि अन्य 31 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव को कोरोना की वजह से टाला गया, राजस्थान में वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव, बंगाल और ओडिशा के साथ होने थे राजस्थान में उपचुनाव, लेकिन आज घोषणा नहीं होने से गहलोत और पायलट कैंप के बाट जोह रहे विधायकों ने ली राहत की सांस, अब तो पंचायत चुनाव भी हो चुके लगभग संपन्न, 15 से 20 सितंबर के बीच विधानसभा का सत्र भी हो जाएगा संपन्न, इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार की राह होगी प्रशस्त

अब मंत्रिमंडल विस्तार के बाद होंगे विधानसभा उपचुनाव!
अब मंत्रिमंडल विस्तार के बाद होंगे विधानसभा उपचुनाव!

Leave a Reply