यूपी में संत समाज की चेतावनी- फैजाबाद की जगह अयोध्या लिखो वरना नहीं होने देंगे ओवैसी की रैली: 7 सितंबर को AIMIM के होने वाले सम्मेलन के पोस्टर्स को लेकर खड़ा हुआ विवाद, अयोध्या मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर रुदौली क्षेत्र में ‘शोषित वंचित समाज सम्मेलन’ नाम से आयोजित होनी है AIMIM की सियासी सभा, असद्दुदीन ओवैसी की अध्यक्षता में होने वाली इस रैली को लेकर अब संत समाज उतरा विरोध में, इस रैली के लिए जारी पोस्टर में अयोध्या ज़िले को लिखा गया हूं फैजाबाद, ऐसे में संतों ने नाराज़गी जताते हुए दी चेतावनी- रैली के पोस्टर्स में अगर नहीं लिखा गया अयोध्या, तो ओवैसी की रैली नहीं होने दी जाएगी अयोध्या में, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा- ‘संसद देश का मंदिर है और उसके सदस्य ओवैसी की भाषा ऐसी है! अयोध्या से क्या चिढ़ है? क्यों कह रहे हैं अयोध्या को फैज़ाबाद?’ वहीं, तपस्वी पीठ के महंत जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा- यह मुख्यमंत्री और अयोध्यावासियों का है अपमान, यदि फैज़ाबाद नाम लिखे पोस्टर हटाए नहीं गए तो अयोध्या ज़िले में ओवैसी का प्रवेश किया जाएगा वर्जित, अगर ऐसा नहीं होता तो एआईएमआईएम के सम्मेलन को किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा अयोध्या ज़िले में’

img 20210904 wa0178
img 20210904 wa0178

Leave a Reply