gajendra singh
gajendra singh

राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर बरसे केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा- महिला दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान है एक नंबर पर, दलितों पर होने वाले अत्याचार पर है एक नंबर पर, राजस्थान में चरमरा गई है कानून व्यवस्था, हर मोर्चे पर राजस्थान सरकार हुई है विफल, राजस्थान पुलिस के थीम वाक्य अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास, स्थिति है उसके उलट, बंदूक की नोक पर अपराधी छुड़ाए जा रहे हैं, हर दिन कहीं ना कहीं गोली चलाकर अपराधी हत्याएं की जा रही है, व्यापारियों को धमकाने की घटनाएं हो रही है, इन सबके चलते हालात यह बयान करते हैं, राजस्थान में आमजन में है डर, अपराधियों के हौसले है चरम पर, मीडिया की खबरों के अनुसार राजस्थान में प्रतिदिन सत्रह-अट्ठारह बलात्कार की घटनाएं होती है और चार-पांच हत्या के केस होते हैं, गहलोत सरकार के वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल विधानसभा में कहते है, राजस्थान में बलात्कार के मामले इसलिए ज्यादा होते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है

Leave a Reply