रविवार रात हुए एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बक्सर से पटना लौटने के समय डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में पलट गई कारकेड में चल रही क़ोरानसराय थाने की गाड़ी, इसके ठीक पीछे चल रही थी मंत्री चौबे की इनोवा गाड़ी, लेकिन मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा, घटना के बाद मौके पर मच गई बअफरा तफरी, सड़क हादसे में समेत चार पुलिसकर्मी हुए घायल और पुलिस गाड़ी का ड्राइवर भी हो गया चोटिल, जिनमें दो पुलिसकर्मियों को आई हैं अधिक चोटें, सभी घायलों को अपनी देख रेख में खुद अस्पताल लेकर गए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, जो दो गम्भीर घायल पुलिसकर्मियों को कर दिया गया पटना रेफर, घटना की जानकारी देते हुए मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि डुमराव के मठीला-नारायणपुर रोड पर पुल के नहर में कारकेड में चल रही कोरानसराय थाने की गाड़ी हो गई दुर्खटनाग्रस्त, प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी हैं कुशल, घायल पुलिसकर्मियों और चालक को लेकर जा रहा हूं डुमराव सदर अस्पताल, सभी ने जो बहादुरी दिखाई है उसके लिए देता हूं धन्यवाद, जिन कार्यकर्ताओं ने फुर्ती दिखाते हुए नहर में पलटी गाड़ी से पुलिस कर्मियों को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, मंत्री जी ने उन्हें पुरस्कृत करने की बात भी कही