चुनावी साल की शुरुआत के साथ ही राजस्थान कांग्रेस में तेज हुईं सियासी हलचलें, एक तरफ राजस्थान की गहलोत सरकार अपने चार साल के कामों पर ‘चिंतन’ करने जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ‘मिशन-23’ की करने का जा रहे हैं शुरुआत, गहलोत सरकार जयपुर में आज से दो दिन तक अपनी योजनाओं और बजट घोषणाओं की समीक्षा के लिए चिंतन शिविर का करने जा रही है आयोजन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अध्यक्षता में होने वाले इस चिंतन शिविर में सभी मंत्री-अधिकारी रहेंगे मौजूद, 2 दिन में होने वाले कुल 8 सत्रों में सभी मंत्री अपने-अपने विभाग के कामकाज का रखेंगे लेखा-जोखा, सभी मंत्रियों से मिले रिपोर्ट कार्ड के आधार पर आगे की रणनीति की जाएगी तैयार, वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट आज से अपनी ताबड़तोड़ रैलियों और जनसंपर्क अभियान का करने जा रहे हैं आगाज, 23 जनवरी से शुरू होने जा रहे गहलोत सरकार के आखिरी बजट सत्र से पहले पायलट की रैलियों के आगाज को लेकर सियासी दिग्गज लगा रहे हैं कयास, इससे पहले बुधवार को पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पायलट ने की थी राहुल गांधी से मुलाकात, राहुल से मुलाकात के बाद पायलट ने किया था अपने आगाज का एलान, जिसके तहत पायलट नगौर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और पाली में 16-19 तक लगातार किसान सम्मेलनों को करेंगे संबोधित, किसानों के साथ पायलट युवाओं पर भी करेंगे फोकस, वहीं 20 जनवरी को जयपुर में स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे युवाओं में लोकप्रिय पायलट