img 20230115 220329
img 20230115 220329

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान‘ को लेकर जमकर जब मचा जबरदस्त सियासी बवाल, भाजपा नेताओं और कई हिंदू संगठनों ने फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग‘ में दीपिका की बिकिनी के रंग को लेकर जब जताई आपत्ति, तो नतीजन सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म के कई सीन हटाने के दिए सुझाव, जिसके चलते 10 सीन काट दिए गए ‘पठान‘ के, अब शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इस मुद्दे पर भाजपा पर साधा निशाना, कहा कि देश में और भी मुद्दे हैं जिन पर हो सकती है बात, अगर यह शाहरुख खान की फिल्म होने की वजह से किया जा रहा है विरोध तो गलत है ये, पठान पर हल्ला करने की जरूरत नहीं थी, वह जो एक्ट्रेस है उसने पहनी थी भगवा बिकिनी, अभी भी मुंबई में बीजेपी की एक नेता ने कोई उर्फी जावेद है उसके कपड़े पर जताई है आपत्ति, इससे भी बड़े मुद्दे हैं देश में, उन प्रश्नों से ध्यान हटाने के लिए मत उठाइए ऐसे प्रश्न, अगर भगवे का सवाल है तो बीजेपी के कई नेता हैं जो कलाकार हैं उन्होंने फिल्मों में भगवे कपड़े में किया है डांस, सेंसर बोर्ड आपकी कठपुतली है तो आपने काट दिए वो सीन, इसलिए काट दिया क्योंकि वो फ़िल्म है शाहरुख खान की, इस देश में अगर हम मानते हैं यहां लोकतंत्र है तो फिर सभी हैं स्वतंत्र, अगर पर्दे पर कोई नंगा नाच हो रहा है तो आप निर्णय ले सकते हैं, लेकिन सिर्फ उस वस्त्र का कलर भगवा है और आपने उसे निकाल दिया तो यह है गलत

Leave a Reply