img 20230115 211220
img 20230115 211220

कड़कड़ाती ठंड के बीच बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के द्वारा हिंदू धर्म ग्रन्थ रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी, कि अब अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के एक बड़े दावे ने बड़ा बयान देते हुए प्रदेश की सियासत को जबरदस्त गरमा दिया है, प्रदीप सिंह ने दावा किया कि- बिहार में भले ही बन गया है महागठबंधन, लेकिन उसके बनने से खुश नहीं हैं जेडीयू के विधायक और सांसद, जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि 2025 में महागठबंधन की अगुवाई करेंगे तेजस्वी यादव, इस घोषणा के बाद से ही जेडीयू नेताओं की और बढ़ गई है बेचैनी, प्रदीप सिंह ने तो यहां तक दावा करते हुए कह दिया कि जेडीयू के कई विधायक आ गए हैं बीजेपी के संपर्क में, बस थोड़ा से इंतज़ार कर लीजिए, बिहार में भी होगा महाराष्ट्र जैसा खेला, यह बात सिर्फ मैं राजनीतिक बयानबाजी के तौर पर नहीं कर रहा हूं, बल्कि पूरे भरोसे के साथ बोल रहा हूं, फिलहाल मैं अभी इसका खुलासा नहीं करूंगा, लेकिन समय आने पर सब कुछ आ जाएगा सामने,’ वहीं बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के इस दावे के बाद जदयू और आरजेडी के शीर्ष नेताओं की बढ़ गई हैं चिंता की लकीरें

Leave a Reply