BSP Supremo Mayawati Celebrated 67th Birthday. बहुजन समाज पार्टी अब आगे से सभी चुनाव अपने दम पर ही लड़ेगी, यह कहना है उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का. यहां सबसे पहले आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में बड़ी धमक रखने वाली मायावती आज 67 साल की हो गईं है. बड़े दलों में कई दिग्गज नेता होते हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी का नाम आते ही सबसे पहले एक नाम जेहन में आता है और वह मायावती. वह पार्टी की प्रमुख भी हैं और अपने आप में एक ब्रांड भी. देश में किसी राज्य की बनने वालीं मुख्यमंत्री बनने वाली मायावती पहली दलित महिला हैं. भारतीय राजनीति में किसी महिला के लिए यह ओहदा पाना ही आसान बात नहीं है. लंबे समय से राजनीति में रहने के बाद मायावती ने ‘बहन जी’ के नाम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वही मायावती ने अपने 67 वें जन्मदिन पर बड़ा एलान करते हुए बताया की BSP आगे से अपने दम पर सभी चुनाव लड़ेगी, साथ ही मायावती ने आज ‘मेरे संघर्षमय जीवन और बसपा मूवमेंट का सफरनामा भाग-18’ हिंदी और अंग्रेजी पुस्तक का विमाचन भी किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर CM योगी आदित्यनाथ और पूर्व CM अखिलेश यादव ने भी उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं है.
आपको बता दें, बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को लखनऊ में अपना 67वां जन्मदिन मनाया, इस मौके पर पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा की बसपा मेरा जन्मदिन सादगी के साथ जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। बसपा हमेशा से पिछड़ों के लिए संघर्ष करती आई है. साथ ही मायावती ने आज मेरे संघर्षमय जीवन और बसपा मूवमेंट का सफरनामा भाग-18’ हिंदी और अग्रेंजी पुस्तक का विमोचन किया, इसके अलावा मायावती ने कैलाश खेर के गाने को भी लॉन्च किया है. पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मायावती ने आने वाले चुनावो को लेकर कई बड़े बयान दिए है.
यह भी पढ़ें: हक़ की लड़ाई में कमजोर की ढाल बनना और दबी हुई आवाज को उठाना मेरा एक मात्र लक्ष्य- राहुल
बसपा प्रमुख मायावती ने आज प्रेस वार्ता में एलान करते हुए बताया कि आने वाले सभी चुनाव में बसपा अकेले लडेंगी, बसपा का जनाधार बढ़ा है. आगे मायावती ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले कुछ वर्षों से देश में EVM के जरिए चुनाव कराने को लेकर यहां की जनता में किस्म-किस्म की आशंकाएं व्याप्त हैं, इसे दूर व खत्म करने के लिए अब यहां आगे सारे छोटे- बड़े चुनाव पूर्व की तरह बैलेट पेपर पर कराए जाएं. मायावती ने कहा कि, आगे होने वाले राज्यों के विधान सभा और अगले वर्ष देश में होने वाले लोकसभा के लिए आम चुनाव में हमारी पार्टी किसी भी अन्य पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेगी.
वही बसपा प्रमुख मायावती ने आरक्षण के मुद्दे पर विरोधियो को घेरते हुए कहा कि अब OBC आरक्षण पर भी बीजेपी, सपा और कांग्रेस की राह पर चल निकली है, यही कारण रहा कि निकाय चुनाव प्रभावित हुआ. इसके साथ ही मायावती ने बिहार के एक मंत्री के इस बयान पर कि बाबा साहब अंबेडकर ने ही मनुस्मृति शुरू की थी पर कहा कि, बाबा साहब अंबेडकर ने मनुस्मृति नहीं चलाई, हालांकि मंत्री ने यह बात किस परिपेक्ष में कही है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: जिन्होंने हमें छोड़ा वे गद्दार और आगामी 2 महीने में गिर जाएगी गद्दारों की सरकार- आदित्य ठाकरे का दावा
साथ ही मायावती ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने कि मांग करते हुए प्रेस वार्ता में कहा कि जब तक चुनाव बैलेट पेपर पर होते रहे तब तक BSP का न वोट प्रतिशत और न ही जनाधार कम हुआ है और हमारी सीटें भी बढ़ी हैं, लेकिन जब से EVM से चुनाव हुए तब से हमारे वोट प्रतिश्त और हमारी सीटों की संख्या पर प्रभाव पड़ा है. मायावती ने आगे कहा कि BSP का जनाधार कम नहीं हुआ है, मुझे लगता है कि EVM में कुछ गडबड़ी है, अगर ऐसा नहीं है तो केंद्र सरकार और मुख्य चुनाव आयोग सामने आएं और बैलेट पेपर पर चुनाव कराएं, इससे मालूम पड़ जाएगा कि उनके साथ कितना वोट है और हमारे साथ कितना है.
आगे मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी को आगे बढ़ने से रोका जा रहा, हमारी पार्टी गरीबों और पिछड़ों की पार्टी है, आज किसानों, मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा. वही बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने हवाहवाई घोषणाएं की, राज्य में गरीबी और महंगाई बढ़ गई है. इसके साथ ही उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया.