जिन्होंने हमें छोड़ा वे गद्दार और आगामी 2 महीने में गिर जाएगी गद्दारों की सरकार- आदित्य ठाकरे का दावा

आदित्य ठाकरे का अगले दो महीनों में शिंदे सरकार के गिरने का दावा, सीएम एकनाथ शिंदे सहित अन्य बागी नेताओं को गद्दार कहकर पुकारा, पार्टी विधायकों को बताया असली शिव सैनिक, मंत्रीमंडल में महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी साधा निशाना

aditya thackeray vs eknath shinde
aditya thackeray vs eknath shinde

Eknath Shinde government on Aditya Thackeray’s Target. पूर्व मंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरली से विधायक आदित्य ठाकरे ने पार्टी द्वारा आयोजित एक रोजगार मेले में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित पार्टी छोड़कर जाने वाले अन्य नेताओं पर गद्दार कहकर हमला बोला. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि पार्टी छोड़कर जाने वाले सभी गद्दार है और गद्दारों की सरकार अगले दो महीनों में गिर जाएगी. जूनियर ठाकरे ने ये भी कहा कि कभी अपनी आक्रामक राजनीति के लिए जानी जाने वाली शिवसेना में वक्त रहते काफी बदलाव आया है.

रोजगार मेले को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि गद्दारों की सरकार आगामी 2 महीने में गिर जाएगी. ठाकरे ने कहा कि जिन्होंने हमें छोड़ा, वे गद्दार हैं और जो हमारे साथ बने रहे, वे असली शिव सैनिक हैं. गौरतलब है कि शिवसेना के पूर्व नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण जून, 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी. इसके बाद शिंदे ने बीजेपी के साथ गठबंधन करके नई सरकार का गठन किया और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार ने लागू की राइट टू साइट विजन पॉलिसी तो बेरोजगारों को 32 हजार पदों पर भर्ती की सौगात

वर्तमान सरकार पर हमलावर होते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य से बाहर जा रहे उद्योगों और बढ़ती बेरोजगारी पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सरकार राजनीतिक हिसाब चुकता करने में लगी है. विपक्ष ने मेगा औद्योगिक परियोजनाएं वेदांता-फॉक्सकॉन और टाटा-एयरबस पिछले साल महाराष्ट्र के बजाय गुजरात को मिलने पर शिंदे सरकार की आलोचना की थी. आदित्य ठाकरे ने कहा कि विधान मंडल के 2 सत्रों के बाद भी शिंदे मंत्रिमंडल में एक भी महिला को शामिल नहीं किया गया है.

समय के साथ पार्टी में आया बड़ा बदलाव
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ने यहां अपने पिता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े द्वारा आयोजित रोजगार मेले में कहा कि धरती पुत्रों के अधिकारों के लिए आंदोलन करने वाली और किसी समय ‘धरती पुत्र’ के तौर पर अपनी आक्रामक राजनीति के लिए जानी जाने वाली शिवसेना में बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि अब हम धरती पुत्रों, खासकर युवाओं की समस्याओं, के समाधान के लिए रोजगार मेले आयोजित करते हैं.

आदित्य ठाकरे ने कहा कि एक नई एवं मजबूत शिवसेना का निर्माण हो रहा है, क्योंकि युवा इसके साथ जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहेबांची शिवसेना की गठबंधन सरकार ने महाराष्ट्र के लिए कुछ नहीं किया और इसने केवल लोगों को बांटने का काम किया है.

Leave a Reply