राजस्थान भाजपा चुनाव संकल्प समिति की पहली बैठक हुई आज, बैठक के बाद समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा- गुड गवर्नेंस और डेवलपमेंट होगा भाजपा के मेनिफेस्टो का आधार, संकल्प पत्र तैयार करने के लिए अब समिति के मेंबर जाएंगे जनता के बीच, मुद्दों को लेकर जनता की टटोलेंगे नब्ज, सभी वर्गों से करेंगे संवाद, जिलेवार समिति के कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित, संभाग वार आयोजित होंगी बैठकें, पत्रकारों से भी अलग से करेंगे मेनिफेस्टो पर चर्चा, इसके साथ ही एडवोकेट, डॉक्टर, इंजीनियर, किसान, मजदूर, युवा, महिला सभी से संवाद कर तैयार करेंगे मेनिफेस्टो का खाका, शैक्षिणिक और धार्मिक संगठनों से भी होंगी बैठकें, मंदिर सहित तमाम धार्मिक स्थलों पर भी जाकर भी करेंगे चर्चा, चारों चुनावी परिवर्तन यात्रा में भी सुझाव संकल्प पेटिका में लेंगे जनता के सुझाव, प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी संकल्प समिति की आकांक्षा संकल्प सुझाव पेटी, पेटी में जनता देगी अपने सुझाव, जनता के सुझावों को किया जाएगा मेनिफेस्टो में शामिल