केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का राज्यसभा में बड़ा बयान, विपक्ष का किया धन्यवाद: राज्यसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष का किया धन्यवाद, तोमर ने सदन में कहा ‘मैं प्रतिपक्ष का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने किसान आंदोलन पर चिंता की और आंदोलन के लिए सरकार को जो कोसना आवश्यक था उसमें भी कंजूसी नहीं की और कानूनों को जोर देकर काले कानून कहा, लेकिन मैं किसान यूनियन से 2 महीने तक पूछता रहा कि कानून में काला क्या है ?

Etce3c9vgaaglp8
Etce3c9vgaaglp8
Google search engine

Leave a Reply