राकेश टिकैत का बड़ा एलान- कल दिल्ली में नहीं होगा किसानों का चक्का जाम: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत का एलान- ‘दिल्ली में नहीं होगा छह फरवरी को होने वाला चक्का जाम,’ टिकैत ने की समर्थकों से अपील- ‘जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपने-अपने जगहों पर कल शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे चक्का जाम,’ तीनों कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए किसान नेताओं ने किया था चक्का जाम करने का किया है ऐलान, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि छह फरवरी को देशभर में होगा आंदोलन, इसके साथ ही, दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक सड़कों को करेंगे ब्लॉक भी

Untitled Design 2021 02 03t071426.874
Untitled Design 2021 02 03t071426.874
Google search engine

Leave a Reply