जोधपुर से मंत्री होने के बावजूद शेखावत का मामले में संज्ञान ना लेना दुर्भाग्यपूर्ण- बेनीवाल के निशाने पर BJP: CRPF के दिवगंत जवान नरेश जाट के परिजनों द्वारा जोधपुर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना जारी, परिजन अपनी मांगों को लेकर लगातार तीन दिन से दे रहे हैं अस्पताल के बाहर धरना, वहीं दूसरे दिन धरना स्थल पर पहूंच नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, साथ ही बेनीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा एवं राजस्थान से संबंध रखने वाले केंद्रीय मंत्रियों पर लगाए आरोप, कहा- ‘छोटी छोटी बातों पर ट्वीट करने वाले नेताओं द्वारा संवेदना तक व्यक्त नहीं करना है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, जोधपुर के मंत्री होने के बावजूद भी गजेंद्र सिंह शेखावत ने नहीं लिया अब तक इस मामले पर संज्ञान जो है दुर्भाग्यपूर्ण, इन्हीं लोगों ने उन्हें चुनकर भेजा था दिल्ली, CRPF दिल्ली का मामला है, बीजेपी के नेता व मंत्री राष्ट्रपति उम्मीदवार के स्वागत सत्कार को लेकर तीन दिन से मालाएं पहन रहे हैं, बीजेपी नेताओं की संवेदनशीलता ख़त्म हो चुकी है, ये सिर्फ 2023 में सत्ता में आना चाहते हैं’

beniwal vs gajju banna copy
beniwal vs gajju banna copy
Google search engine