भाजपा सरकारें देश के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय चुन रही हैं भड़काऊ व विवादित मुद्दे- मायावती: जनसंख्या वृद्धि को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद गरमाई सूबे की राजनीति, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी जनसंख्या कानून जैसे मामले को उठाने पर भाजपा पर साधा है निशाना, बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर बेतुके बयान देकर लोगों का ध्यान भटकाने का लगाया आरोप, मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ऐसे समय में जब आसमान छूूती महंगाई, अति गरीबी व बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त व तनावपूूर्ण है तथा वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं, तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी है? जनसंख्या नियंत्रण दीर्घकालीन नीतिगत मुद्दा जिसके प्रति कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता की जरूरत किन्तु भाजपा सरकारें देश की वास्तविक प्राथमिकता पर समुचित ध्यान देने के बजाय भड़काऊ व विवादित मुद्दे ही चुन रही हैं तो ऐसे में जनहित व देशहित का सही से कैसे भला संभव? जनता दुखी व बेचैन है’
RELATED ARTICLES