BTP ने विधायकों को भेजा नोटिस, राज्यसभा चुनाव में व्हिप के खिलाफ जाकर कांग्रेस के पक्ष में की थी वोटिंग: राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने पार्टी के दोनों ही विधायकों को भेजा नोटिस, राज्यसभा चुनाव पार्टी व्हिप का उलंघन करने पर घोघरा ने जारी किया व्हिप, सागवाड़ा से रामप्रसाद डिंडोर और चौरासी से विधायक राजकुमार रोत को पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन नहीं देने के लिए जारी किया था व्हिप, बोले घोघरा- ‘चुनाव से पहले पार्टी ने सरकार के सामने कांकरी डूंगरी केस वापस लेने का भी रखा था प्रस्ताव, लेकिन सरकार ने केस नहीं लिए वापस, बावजूद इसके दोनों ही विधायक कांग्रेस की बाड़ेबंदी में जाकर बैठ गए, दोनों नेता सरकार से कांकरी डूंगरी केस भी वापस नही करवा सके और यहां के आदिवासी युवाओं के साथ उन्होंने धोखा किया,’ घोघरा ने दोनों ही विधायकों पर सरकार से आर्थिक लाभ लेकर समर्थन करने के भी लगाए आरोप, पार्टी ने दोनों ही विधायकों से 15 दिन में मांगा है जवाब
RELATED ARTICLES