अपनों से नहीं कहता तो किस से कहता, मेरे और मेरे भाई राजेंद्र राठौड़ के बीच नहीं है कोई मतभेद- किरोड़ी मीणा: एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के स्वागत कार्यक्रम से पहले राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के बीच झड़प का मामला, डूंगरपुर-बांसवाड़ा के आदिवासी इलाकों से आए कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में प्रवेश नहीं देने से नाराज हुए थे किरोड़ी मीणा, इस दौरान राजेन्द्र राठौड़ और किरोड़ी मीणा के बीच हुई कहासुनी बनी चर्चा के विषय, वहीं अब डॉ किरोड़ी ने ट्वीट कर कहा- एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जी के अभिनंदन के लिए डूंगरपुर-बांसवाड़ा व अन्य सुदूर इलाकों से जयपुर आए आदिवासी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में नहीं मिला प्रवेश, तो मेरे जैसे भावुक व्यक्ति को गुस्सा आना था स्वाभाविक था, मैंने अपने आदिवासी भाई-बहनों की पीड़ा को रखा राजेंद्र राठौड़ जी के सामने, अपनों से अपनी बात नहीं कहता तो फिर किस से कहता? कोई कितनी भी कोशिश कर ले, मेरे और मेरे भाई राजेंद्र राठौड़ के बीच नहीं है कोई मतभेद, मनभेद होने का तो प्रश्न ही नहीं होता पैदा