Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़अपनों से नहीं कहता तो किस से कहता, मेरे और मेरे भाई...

अपनों से नहीं कहता तो किस से कहता, मेरे और मेरे भाई राजेंद्र राठौड़ के बीच नहीं है कोई मतभेद- किरोड़ी मीणा: एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के स्वागत कार्यक्रम से पहले राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के बीच झड़प का मामला, डूंगरपुर-बांसवाड़ा के आदिवासी इलाकों से आए कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में प्रवेश नहीं देने से नाराज हुए थे किरोड़ी मीणा, इस दौरान राजेन्द्र राठौड़ और किरोड़ी मीणा के बीच हुई कहासुनी बनी चर्चा के विषय, वहीं अब डॉ किरोड़ी ने ट्वीट कर कहा- एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जी के अभिनंदन के लिए डूंगरपुर-बांसवाड़ा व अन्य सुदूर इलाकों से जयपुर आए आदिवासी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में नहीं मिला प्रवेश, तो मेरे जैसे भावुक व्यक्ति को गुस्सा आना था स्वाभाविक था, मैंने अपने आदिवासी भाई-बहनों की पीड़ा को रखा राजेंद्र राठौड़ जी के सामने, अपनों से अपनी बात नहीं कहता तो फिर किस से कहता? कोई कितनी भी कोशिश कर ले, मेरे और मेरे भाई राजेंद्र राठौड़ के बीच नहीं है कोई मतभेद, मनभेद होने का तो प्रश्न ही नहीं होता पैदा

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
मुख्‍यमंत्री जी को ठंडी चाय पिलाना भारी पड़ा अधिकारी को, कारण बताओ नोटिस जारी, हो सकती है कार्यवाही: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छतरपुर के खजुराहो दौरे के दौरान ठंडी चाय परोसना एक अधिकारी को पड़ गया महंगा, इसके लिए अधिकारी को जारी किया गया है कारण बताओ नोटिस जारी, सोमवार को खजुराहो हवाई अड्डे पर ट्रांजिट के लिए थोड़ी देर रुके थे सीएम शिवराज सिंह, इस दौरान मुख्यमंत्री के नाशते की जिम्मेदारी थी अधिकारी राकेश कंहुआ के पास, जिसमें चाय का स्तर बताया जा रहा है बहुत खराब, इस वजह से राकेश को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस, इस नोटिस का जवाब अधिकारी राकेश कंहुआ को देना को तीन दिन में, वरना उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा की जाएगी कठोर दंडात्मक कार्यवाही, राजनगर के अनुविभागीय दंडाधिकारी की ओर से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कंहुआ को जारी किया गया है यह नोटिस, इसके अलावा नोटिस में यह भी कहा गया कि- इस घटना से लगता है कि वीवीआईपी की व्यवस्था में बरती जा रही है कोताही, जिस वजह से बनी यह स्थिति, जो प्रोटोकॉल के प्रावधानों के विपरीत होने के कारण आता है कदाचार की श्रेणी में
Next article
BTP ने विधायकों को भेजा नोटिस, राज्यसभा चुनाव में व्हिप के खिलाफ जाकर कांग्रेस के पक्ष में की थी वोटिंग: राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने पार्टी के दोनों ही विधायकों को भेजा नोटिस, राज्यसभा चुनाव पार्टी व्हिप का उलंघन करने पर घोघरा ने जारी किया व्हिप, सागवाड़ा से रामप्रसाद डिंडोर और चौरासी से विधायक राजकुमार रोत को पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन नहीं देने के लिए जारी किया था व्हिप, बोले घोघरा- ‘चुनाव से पहले पार्टी ने सरकार के सामने कांकरी डूंगरी केस वापस लेने का भी रखा था प्रस्ताव, लेकिन सरकार ने केस नहीं लिए वापस, बावजूद इसके दोनों ही विधायक कांग्रेस की बाड़ेबंदी में जाकर बैठ गए, दोनों नेता सरकार से कांकरी डूंगरी केस भी वापस नही करवा सके और यहां के आदिवासी युवाओं के साथ उन्होंने धोखा किया,’ घोघरा ने दोनों ही विधायकों पर सरकार से आर्थिक लाभ लेकर समर्थन करने के भी लगाए आरोप, पार्टी ने दोनों ही विधायकों से 15 दिन में मांगा है जवाब
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img