श्रीलंका में लगी इमरजेंसी तो प्रदर्शनकारियों का PM ऑफिस पर कब्ज़ा! सरकारी टीवी चैनलों पर की एंकरिंग: श्रीलंका में जन विद्रोह हुआ और भी उग्र, गोटबाया राजपक्षे को राष्ट्रपति पद से हटाए जाने के बाद श्रीलंका में लगाई गई इमरजेंसी, तो वहीं श्रीलंका में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए जाने की घोषणा के बाद प्रदर्शनकारियों का फूटा गुस्सा, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर किया कब्ज़ा! उग्र प्रदर्शनकारियों को देख वहां सुरक्षा में मौजूद पुलिस एवं सेना को करना पड़ा असू गैस का प्रयोग, वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों ने देश के दो राष्ट्रीय टीवी चैनल्स में घुसकर किया जोरदार हंगामा, साथ वहां से एंकरिंग करनी शुरू कर दी, इसे देखते हुए वहां के दो राष्ट्रीय चैनल का प्रसारण ऑफ एयर कर दिया गया, गौरतलब है कि ‘गो गोटा गो’ के नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि उन्हें देश के चैनल से लाइव प्रसारण करने का दिया जाए मौका, इसी के तहत वहां रूपवाहिनी कॉर्पोरेशन और राज्य टीवी आईटीएन को ऑफ एयर कर दिया गया
RELATED ARTICLES