बेरोजगारी के कारण हुआ यूपी से पलायन, भाजपा राज में बढ़ा दलित उत्पीड़न- लखनऊ में जमकर बरसीं मायावती: यूपी का सियासी रण, बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को लखनऊ के आशियाना स्थित पार्क में की चुनावी रैली, मायावती ने कहा- ‘भाजपा राज में बढ़ा दलित उत्पीड़न, ताजा मामला है उन्नाव का, उसका अल्पसंख्यकों के साथ भी ठीक नहीं है रवैया, आरक्षण के नियमों को भी किया जा रहा है अनदेखा, बेरोजगारी के कारण यूपी में हुआ पलायन, कोरोना में अव्यवस्था रहीं हावी, भाजपा-सपा सरकार से निजात पाना है अब जरूरी, बसपा ही है इसका विकल्प, बसपा सर्वसमाज का हित लेकर करेगी काम, धरना-प्रदर्शन के दौरान युवाओं पर दर्ज किए गए होंगे केस वापस, बसपा पुरानी पेंशन व्यवस्था करेगी लागू’
RELATED ARTICLES