2017 से 2022 तक था ट्रेलर, 2022 के बाद देखने को मिलेगी पूरी फिल्म- मौर्य का सपा पर जोरदार निशाना

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग हुई तेज, सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साधा सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना, सपा को सांपनाथ, बसपा को नागनाथ और कांग्रेस को नेवलानाथ की दी उपाधि, कहा- अखिलेश करते हैं विकास की बात लेकिन विकास करते-करते कहीं न लगा दे सरदार पटेल की जगह जिन्ना की मूर्ति

मौर्य का सपा पर जोरदार निशाना
मौर्य का सपा पर जोरदार निशाना

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. दो चरणों के मतदान के बाद उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का घमासान और भी तेज हो गया है. 20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने चुनावी प्रचार अभियान को और भी तेज कर दिया है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा अपराधियों और माफिया के घरों पर बुलडोजर चलवाना प्रदेश की जनता को इस कदर भा रहा है कि प्रदेश की जनता अब चुनावी सभाओं में बुलडोजर लेकर पहुंच रही है. इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Keshv Prasad Maurya) ने एटा जिले के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा और भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल मौर्या के समर्थन में वोट भी मांगे.

प्रदेश में दो चरणों के मतदान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में तीसरे चरण की पारी जीतने की कवायद में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. एटा जिले के अलीगंज पहुंचे सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, पहले और दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है और सपा की साइकिल कहीं दिखाई ही नहीं दे रही है. पहले चरण के बाद में साइकिल पंचर हुई और दूसरे चरण के मतदान में उड़ करके सैफई चली गई. अब आप देखोगे की साइकिल के कुछ पुर्जे इधर पड़ गए हैं और कुछ उधर पड़ गए हैं. ये हाल हो गया है साइकिल का. मैं प्रदेश के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहना चाहता हूँ कि, 2014 से 2019 तक विरोधियों ने सभी प्रयास कर लिए लेकिन आप लोगों ने कमल का फूल खिलाने का काम किया है.’

यह भी पढ़े: अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद कांग्रेस आलाकमान पर फिर भड़के दिग्गज, आत्ममंथन की बताई जरुरत

योगी सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, मैं आप लोगों से ये कहना चाहता हूं कि अभी तो 2017 से 2022 तक ट्रेलर था 2022 के बाद असली फिल्म दिखाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी. हमने जो प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है उसे अविरल बहाने के लिए आपके साथ की जरुरत है.’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मौर्या ने कहा कि,आज कांग्रेस की हालत ऐसी हो चुकी है कि अब कांग्रेस में फोटो खिंचाने वाले भी नहीं बचे हैं. एक के बाद एक नेता उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं. फिर भी उन्हें समझ नहीं आती.’

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, ‘प्रदेश की जनता ने गुंडागर्दी को हराने का काम, भ्रष्टाचार को दफनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 2014 से शुरू कर दिया था.’ इस दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने सपा, बसपा और कांग्रेस को सांपनाथ, नागनाथ और नेवलानाथ की उपाधि दी.

यह भी पढ़े: ED वालों हिम्मत हो तो आओ मेरे घर, मैं हूँ नंगा आदमी, दिल्ली जाओ या बाइडेन के पास, छोडूंगा नहीं- राउत

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, ‘2019 में सांपनाथ, नागनाथ, नेवलानाथ सबने मिलकर बहुत कोशिश की लेकिन क्या वे पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोक पाए. 2022 का ये विधानसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है. इस चुनाव के माध्यम से समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बनाना है.’ केशव प्रसाद मौर्या ने अलीगंज की जनता से अपील करते हुए कहा कि, ‘आप केशव प्रसाद मौर्य का सिर झुकने मत देना. आप मेरा सिर मत झुकने देना और आपका सिर मैं नहीं झुकने दूंगा.’

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, ‘कमल के फूल के निशान पर ही वोट दबाना क्योंकि ये प्रदेश की 24 करोड़ जनता की सुरक्षा की गारंटी है. सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता की सुरक्षा और विकास के लिए खतरे की घंटी हैं. केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जिस गाड़ी में सपा का झंडा उस गाड़ी में बैठा गुंडा. सपा सरकार में बिजली ना आने से मजदूर और किसान अपने घर में भरपेट भोजन भी नहीं खा पाते थे और अब जब सीएम योगी 24 घंटे प्रदेश में बिजली दे रहे हैं मजदूर, किसान अपनी पत्नी का चेहरा देखते हुए दो रोटी ज्यादा खाता है.’ जिन्ना का जिक्र करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि,’ जिन्ना पाकिस्तान की बात करने वाले विकास की बात कर रहे हैं. हमें तो डर है कि कहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति हटाकर कहीं जिन्ना की मूर्ति न लगवा दे.

Leave a Reply