ED वालों हिम्मत हो तो आओ मेरे घर, मैं हूँ नंगा आदमी, दिल्ली जाओ या बाइडेन के पास, छोडूंगा नहीं- राउत

संजय राउत के खुलासे के बाद गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'कुछ बीजेपी नेताओं ने मुझसे की थी दिल्ली में मुलाकात, उन्होंने कहा सरकार गिराने में करो हमारी मदद वरना लगा देंगे सूबे में राष्ट्रपति शासन, नामर्दों की तरह वार करने वालों से कभी डरने वाली नहीं है शिवसेना'

ED वालों हिम्मत हो तो आओ मेरे घर
ED वालों हिम्मत हो तो आओ मेरे घर

Politalks.News/MaharashtraPolitics. एक तरफ देश में विधानसभा चुनाव का घमासान अपने चरम पर है, तो वहीं महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासत में उबाल आ गया है. महाराष्ट्र में राजनेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर अब शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को शिवसेना भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संजय राउत ने बड़ा खुलासा किया और बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. इसी दौरान संजय राउत ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, ‘बीजेपी के कुछ नेताओं ने मुझसे दिल्ली में मुलाकात की और कहा कि सरकार गिराने में हमारी मदद करो वरना राष्ट्रपति शासन लगा देंगे. केंद्रीय एजेंसियां तुम्हें ठीक कर देंगी फिर बाद में पछताओगे.’

आपको बता दें, महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना, कांग्रेस और NCP के कई नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने ED के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी कड़ी में आज शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राउत के साथ अरविंद सावंत, अनिल देसाई, प्रियंका चतुर्वेदी, आनंद राव अडसुल समेत कई नेता भी मौजूद रहे. पत्रकार वार्ता के दौरान राउत ने कहा कि, ‘शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में इसी शिवसेना भवन से हमने कई लड़ाइयां लड़ी हैं और उसे जीता भी है. महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. मुझे डराने के लिए मेरे रिश्तेदारों पर ED द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है.’

यह भी पढ़े: साध्वी प्रज्ञा से ‘सेक्सटार्शन’ मामले में भरतपुर से दो सगे भाई गिरफ्तार, अश्लील वीडियो भेज मांगे थे पैसे

पत्रकार वार्ता के दौरान संजय राउत ने कहा कि, ‘बालासाहेब ठाकरे ने मुझसे कहा था कि अगर तुम्हारी नीयत सही है तो किसी के बाप से भी नहीं डरना. नामर्दों की तरह वार करने वालों से शिवसेना कभी डरने वाली नहीं है.’ राउत ने आगे कहा कि, ‘पिछले कई दिनों से शिवसेना हो, ठाकरे परिवार हो, आनंदराव अडसुल, रविंद्र वायकर, अनिल परब, भावना गवली, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के परिवार के साथ कई लोगों पर केंद्रीय एजेंसियों पर से हमला हो रहा है जो की चिंता की बात है.’ राउत ने कहा कि, ‘महाराष्ट्र की तरह के हालात बंगाल में भी है. महाराष्ट्र की सरकार उन्हें गिरानी है और इसलिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. झूठे आरोप लगाकर दबाव देने की कोशिश कर रहे हैं.’

शिवसेना नेता संजय राउत ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मैंने गृहमंत्री अमित शाह को फोन किया और पूछा कि क्या आपकी मुझसे कोई दुश्मनी है. अगर मुझसे कोई समस्या है तो मुझे गिरफ्तार कर लो लेकिन मेरे दोस्तों और परिवार के सदस्यों को परेशान मत करो. अगर ईडी चाहे तो मेरे घर आकर मुझे गिरफ्तार कर सकती है.’ राउत ने कहा कि, ‘बीजेपी नेता मुझसे कहते हैं कि, ‘आप सरेंडर हो जाइए या हम आपकी सरकार गिराएंगे. इसलिए बीजेपी की ओर से सरकार गिराने की तारीख दी जा रही है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि 10 मार्च को यह सरकार गिरेगी, आपने किस आधार पर यह तारीख दिया मुझे बताइये.’

यह भी पढ़े: सपा सरकार में बनते थे कट्टे-छर्रे, अब बन रहे गोले जो पाकिस्तान को देते हैं जवाब- शाह का अखिलेश पर निशाना

संजय राउत ने कहा कि, ’20 दिन पहले बीजेपी के कुछ प्रमुख नेता मुझसे 3 बार मिले और बार बार मुझे यह कहने का प्रयत्न किया कि मैं इस सरकार से निकल जाऊं, हमारी पूरी तैयारी है. हम या तो राष्ट्रपति शासन लाएंगे या कुछ विधायकों को हमारी तरफ ले लेंगे. मैंने कहा कि यह कैसे संभव है. उनका कहना है कि अगर मैंने ऐसा नहीं किया और मदद नहीं की तो केंद्रीय जांच एजेंसी तुम्हें टाइट कर देगी और तुम पछताओगे. मैं उन लोगों का नाम अभी नहीं ले रहा, भविष्य में लूंगा. मैंने कहा कि ठाकरे सरकार को कुछ नहीं होगा.’ संजय राउत ने पत्रकार वार्ता के दौरान ये भी दावा किया कि पवार परिवार पर भी दबाव बनाया जा रहा है.

पत्रकार वार्ता के दौरान संजय राउत ने कहा कि, पवार परिवार में महिलाओं के घर पर ईडी के अधिकारी पहुंचे और उन्हें धमकी देने की कोशिश की गई. मैंने बीजेपी नेताओं से साफ कहा कि अगर महाराष्ट्र में सरकार गिरेगी तो महाराष्ट्र शांत नहीं होगा. तब उन्होंने कहा कि हम केंद्र से फ़ोर्स बुलाएंगे. इसके अगले दिन मेरे घर में सुबह 4 बजे रेड होती है. ठीक उसी समय मुलुंड का एक दलाल किरीट सोमैया प्रेस कांफ्रेंस कर कहता है कि संजय राउत को जेल में भेजा जाएगा. ईडी के दफ्तर में किरीट सोमैया हर रोज़ खाना खाते हैं, इनके बाप का राज है क्या?’

यह भी पढ़े: ‘पार्टी से बाहर रहकर बेहतर…’- कांग्रेस के पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार का पार्टी से इस्तीफा, नहीं बताया फ्यूचर प्लान

राउत ने आगे कहा कि, ‘तुम्हारी सरकार नहीं बनी तो तुम यह सब करोगे. बालासाहेब ठाकरे ने हमें झुकना नहीं सिखाया. आज की प्रेस कांफ्रेंस को हम ईडी के दफ्तर के बाहर लेने वाले थे लेकिन हम शुरुआत यही से कर रहे हैं लेकिन अंत वहीं पर करेंगे. महाराष्ट्र हमारे बाप का है. बाहर से लोग आकर हमारे घरों में घुसेंगे, महिलाओं के घरों में घुसेंगे और बीजेपी ताली बजाएगी. ऐसा हम होने नहीं देंगे. ईडी वाले सुनो और हिम्मत हो तो मेरे घर में आओ. मैंने पहले भी कहा है कि मैं नंगा आदमी हूँ, मैं लड़ूंगा.’

पत्रकार वार्ता के दौरान राउत ने कहा कि, ‘ED वालों से पूछो कि जितेंद्र नवलानी कौन है? यह नाम सुनकर उनके अधिकारियों की सांस रुक गयी होगी. चार महीने से मुंबई के 60 बिल्डर से ईडी के नाम पर वसूली हो रही है. राउत ने कहा की जैसे मैंने वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है, वैसे मोदी जी और अमित शाह को भी लिखूँगा. 300 करोड़ की वसूली हुई है, कहां हुई है यह मनी लांड्रिंग यह भी मैं बताऊंगा. चाहे आप मुझे गोली मारिये, मैं डरने वाले नहीं हूँ. आज केवल ट्रेलर है, आने वाले समय में मैं डॉक्यूमेंट भी लाऊंगा. आप दिल्ली जाओ या जो बाइडेन के पास जाओ, हम हारने वाले नहीं हैं.’

Leave a Reply