3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर बेरोजगारी, कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए था आवंटित?- वरुण गांधी: भाजपा के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा, इस बार वरुण गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर साधा निशाना, सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आंकड़े हैं चौंकाने वाले, जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ हैं खाली, कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए था आवंटित? यह जानना हर नौजवान का हक है’, फिलहाल देश में महंगाई के बाद अगर सबसे बड़ा कोई मुद्दा है तो वह है बेरोजगारी, यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी सांसद ने सरकार की गलत नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं, इससे पहले लखीमपुर खीरी कांड, किसान आंदोलन सहित कई मुद्दों पर अपनी सरकार के खिलाफ सवाल उठा चुके हैं

वरुण गांधी ने फिर उठाए अपनी ही सरकार पर सवाल
वरुण गांधी ने फिर उठाए अपनी ही सरकार पर सवाल

Leave a Reply