अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर सो रहे मासूम मजदूरों को कुचला, 15 की मौत, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया दुःख

सूरत के कोसांबी में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, हादसे में मरने वालों की संख्‍या अब हो चुकी है 15, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नेताओं ने जताया दुःख

सूरत हादसे को लेकर पीएम मोदी-सिंधिया व गहलोत-पायलट ने जताया शोक
सूरत हादसे को लेकर पीएम मोदी-सिंधिया व गहलोत-पायलट ने जताया शोक

Politalks.News/Surat. एक आम मजदूर का जीवन चक्र खुद उसे भी पता नहीं होता. कब मौत उसे कहां से गले लगा ले इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. जी हाँ एक ऐसा ही हादसा सूरत के कोसांबा में हुआ. कोसांबा में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों पर डंपर चढ़ने से 15 मजदूरों की मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा मंगलवार सुबह सूरत के पालोद गांव में हुआ जब ये मजदूर सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे थे. उसी समय गन्‍ने से भरा ट्रैक्‍टर और ट्रक आमने सामने आ गए और ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक फुटपाथ पर गहरी नींद सो रहे मजदूरों पर चढ़ गया. जिससे 13 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों में से दो मजदूरों की मौत की खबर है जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्‍या अब 15 हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने इसे दुखद बताया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, ‘सभी मृतक मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे इस हादसे में कुछ मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सूरत के स्‍मीमेर अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी की राजनीति में हुई ‘मोदी मैन’ की एंट्री ने बढ़ाई भाजपा के दिग्गजों की बैचेनी, क्या मिलेगी जिम्मेदारी?

सूरत में हुए इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया और इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की. पीएम मोदी ने घायलों के भी जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्‍येक पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 दिए जाने की घोषणा की गई है.

वहीं राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे का शिकार हुए बांसवाड़ा, राजस्थान के मजदूरों की मौत पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है. राजस्थान सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा और सीएम राहत कोष से घायल लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. वहीं गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने भी सूरत में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: बंगाल में कामयाब होती BJP की कूटनीति, ममता की चुनौती शुभेंदु ने स्वीकारी, 50000 वोटों से हराने का एलान

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि, गुजरात के सूरत में सड़क किनारे सो रहे राज्य के बांसवाड़ा जिले के कई श्रमिकों की दर्दनाक हादसे में मृत्यु एवं घायल होने की खबर हृदय विदारक है. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

तो वहीं मध्यप्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को दुखद बताया और कहा सूरत में दर्दनाक हादसे में कई मज़दूर भाई-बहनों के असामयिक दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे.

यह भी पढ़ें: तांडव पर मचा बवाल, सियासी दलों ने की सीरीज को बैन करने की मांग, पूरी टीम के खिलाफ दर्ज हुई FIR

आपको बता दें कि हाल ही में राजस्थान में एक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. राजस्‍थान के जालौर में शनिवार देर रात एक हादसे में बस में सवार कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा उस समय हुआ जब एक बस बिजली के तारों से जा टकराई. बस में सवार तीन महिलाओं सहित 6 लोगों की जलने से मौत हो गयी जबकि तीस से अधिक यात्री घायल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के राज्‍यपाल कलराज मिश्र व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया था.

Leave a Reply