लाल किला पर झंडा फहराने के मुकाम तक पहुंचाएंगे चाचा नीतीश को, फिर चाहे कुछ भी- तेजप्रताप का बयान: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर दिया बड़ा बयान, शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए तेजप्रताप ने कहा- लाल किला पर झंडा फहराने के मुकाम तक पहुंचाएंगे चाचा नीतीश कुमार को, आखिर हम भतीजा हैं, इतना तो करेंगे ही, फिर भले ही इसके लिए चाहे कुछ भी क्यों ना करना पड़े,’ बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही नीतीश कुमार को अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की चर्चाओं ने पकड़ रखा है जोर, हालांकि खुद जेडीयू साफ तौर पर अभी तक इस प्रस्ताव पर कुछ कहने को नहीं है तैयार, कुछ दिन पहले ही जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार में हैं प्रधानमंत्री बनने के तमाम गुण, लेकिन फिलहाल वो इस रेस से हैं बाहर, साथ ही ललन सिंह ये भी कहा कि आप 2024 में एक बार मोदी जी को हरा दीजिए उसके बाद हम आपस में बैठकर कर लेंगे तय की किसे बनाना है PM