हंगामेदार हो सकती है CWC की आज की बैठक, आजाद से हुई लंबी मुलाकात के बाद शर्मा उठा सकते हैं मुद्दा: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की बढाई चिंता, आज होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हंगामा होने के बढ़े आसार, बैठक में ‘जी-23’ के आनंद शर्मा उठा सकते हैं आजाद के इस्तीफे का मुद्दा, बैठक से एक दिन पहले यानी शनिवार को गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने करीब एक घंटे से अधिक समय तक की मुलाकात, आजाद ने राहुल गांधी पर कांग्रेस के पूरे सलाहकार तंत्र को ध्वस्त करने का लगाया है आरोप और 2014 की चुनावी हार के लिए उन पर मढ़ा है दोष, भारतीय जनता पार्टी ने जहां कहा कि आजाद ने उठाए हैं वैध सवाल, तो वहीं बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने आजाद द्वारा राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों पर गुस्से में की प्रतिक्रिया व्यक्त, सचिन पायलट ने कहा कि आजाद के त्यागपत्र में राहुल गांधी को टारगेट कर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से किया गया है बदनाम, वहीं, इंडिया यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा आजाद जहां के भी प्रभारी रहे वहां पहुंचाया है कांग्रेस को नुकसान

h2kojwd6yfqj6bbhbufs
h2kojwd6yfqj6bbhbufs
Google search engine