कुर्सी पर खतरा देख बेफिक्र हुए सीएम सोरेन निकले सैर सपाटे पर, बाड़ेबंदी की अटकलों पर फेरा पानी: झारखंड की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायकी को चुनाव आयोग ने किया अयोग्य घोषित, लाभ के पद के चलते हेमंत सोरेन की जा सकती है सीएम पद की कुर्सी, कुर्सी पर आये इस संकट के बीच बेफिक्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पार्टी के विधायकों को लेकर पहुंचे लतरातू डैम, लतरातू पहुंच सीएम सोरेन ने अपनी मुसीबतों को हवा में उड़ा के पार्टी विधायकों के साथ डैम में चलाई बोट और की खूब मौज मस्ती, इसके बाद बाड़ेबंदी में जाने की जगह सीएम सोरेन अपने विधायकों के साथ वापस आ गए रांची, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया से बातचीत में बताया- ‘हमारे सभी विधायकों को जाना था ‘पतरातू’, लेकिन जानबूझकर हम उन्हें खूंटी जिले में ‘लतरातू’ घुमाने ले गये क्योंकि भाजपा समझती है उसी की भाषा,’ चुनाव आयोग द्वारा राज्यपाल रमेश बैस को भेजे गए प्रस्ताव के बाद से अब तक हेमंत सोरेन गठबंधन के विधायकों की 3 बार ले चुके हैं बैठक

सीएम सोरेन निकले सैर सपाटे पर
सीएम सोरेन निकले सैर सपाटे पर

Leave a Reply