छात्रसंघ चुनाव परिणामों से उत्साहित मैडम राजे ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- देख लें आईना: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव परिणामों ने सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को दिया बड़ा झटका, तो वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी को मिला बड़ा सुकून, प्रदेश की 14 यूनिवर्सिटीज में से 5 विश्विद्यालयों में ABVP ने फहराया जीत का परचम तो 5 में निर्दलीयों उम्मीदवारों ने जीत की दर्ज, वहीं, शेखावाटी विश्विद्यालय और जोधपुर के जेएनवीयू में SFI ने जमाया कब्ज़ा, ऐसे में प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI का सूपड़ा हुआ साफ, छात्रसंघ चुनाव के नतीजों पर खुशी जताते हुए प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और एक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, ट्वीट करते हुए मैडम राजे ने कहा- ‘राजस्थान के विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ चुनावों में ABVP के चुने गए हैं पांच अध्यक्ष, जबकि NSUI को नहीं मिला है एक भी छात्रसंघ अध्यक्ष पद, प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त जनता-जनार्दन के आक्रोश को छात्रशक्ति ने कर दिया है प्रकट, चाहे तो राज्य सरकार देख ले आइना,’

मैडम राजे ने दी ABVP को जीत की बधाई
मैडम राजे ने दी ABVP को जीत की बधाई

Leave a Reply