छात्रसंघ चुनाव के नतीजे दे रहे हैं तीसरे मोर्चे की आहट की मजबूती के संकेत- हनुमान बेनीवाल ने जताई खुशी: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव परिणामों ने दिया बड़ा संकेत, भाजपा से ज्यादा सत्ताधारी कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहे परिणाम, प्रदेश की 14 यूनिवर्सिटीज में से 5 में ABVP तो 7 में निर्दलीयों ने फहराया जीत का परचम, वहीं, शेखावाटी और जोधपुर में SFI ने जमाया कब्ज़ा, ऐसे में प्रदेश में NSUI का सूपड़ा हुआ साफ, छात्रसंघ चुनाव के नतीजों पर खुशी जताते हुए नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने कहा- ‘ये परिणाम भाजपा व कांग्रेस पार्टी से जुड़े छात्र संगठनों को करारा जवाब देते हुए तीसरे मोर्चे के आहट की मजबूती के दे रहे हैं संकेत, भाजपा से जुड़े छात्र संगठन का अधिकतर स्थानों पर तीसरे व चौथे नंबर पर जाना इंगित करता है कि राज्य का युवा है भाजपा से नाराज, वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ छात्रों ने मतदान करके 2023 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बड़ा बदलाव होने के दे दिए हैं संकेत, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव छात्रों व युवाओं के हितों की लड़ती रहेगी लड़ाई’

छात्रसंघ चुनाव परिणामों पर बोले बेनीवाल
छात्रसंघ चुनाव परिणामों पर बोले बेनीवाल

Leave a Reply