Politalks.News/ManishSisodia. दिल्ली में आप सरकार की आबकारी निति को लेकर सियासत अपने चरम पर है. यहां तक कि बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि बीजेपी की रणनीति सीख चुकी आम आदमी पार्टी भी अब बीजेपी की ही तर्ज पर मुद्दे से ध्यान भटकाकर किसी अन्य मुद्दे पर विपक्ष का ध्यान केंद्रित करने वाला दांव खेल रही है. शायद यही कारण है कि विपक्ष जहां आबकारी नीति को लेकर सवाल उठा रहा है तो वहीं आम आदमी पार्टी अपनी शिक्षा नीति को लेकर बीजेपी को ललकार रही है. इसी बीच आबकारी नीति को लेकर सवालों के घेरे में आये दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति की तारीफ की और बीजेपी को खुला चैलेंज दिया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘BJP अनपढ़ों और गंवारों की पार्टी है. ये नहीं चाहते ग़रीब के बच्चे अच्छे सरकारी स्कूल में पढ़ें. इन्होंने मेरे घर पर सीबीआई रेड कराई, लेकिन यह नहीं बताया कि वहां क्या मिला?’
आबकारी नीति मामले में घिरे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा करते हुए विपक्षी दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा. दरअसल एलजी द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त क्लासरूम्स के निर्माण की जांच के संबंध में सीवीसी रिपोर्ट पर कार्रवाई में देरी को लेकर मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथ लिया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘BJP ने तथाकथित शराब घोटाले के बाद अब स्कूलों में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है. देश जानता है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल कितने शानदार हैं. BJP अनपढ़ों और गंवारों की पार्टी है. ये नहीं चाहते ग़रीब के बच्चे अच्छे सरकारी स्कूल में पढ़े. इन्होंने मेरे घर पर सीबीआई रेड कराई, लेकिन यह नहीं बताया कि वहां क्या मिला?’
मनीष सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘सरकारी स्चूलों को लेकर बीजेपी वाले कहते हैं कि बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर दिया, बहुत खर्च कर दिया, मैं कहता हूँ कि बिल्कुल ख़र्च किया है. इनके पीले प्लास्टर वाले रोते हुए स्कूल नहीं बनाए जिन्हें देखकर लगे कि सरकारी हैं. हमने जो स्कूल बनाए वो बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं. सरकारी स्कूल जब प्राइवेट स्कूल जैसा बनेगा, तभी ये देश आगे बढ़ेगा.’ सिसोदिया ने आगे कहा कि, ‘जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पत्रकारों के साथ हम स्कूल के बनते कमरे देखने जाते थे, तब डेस्क से लेकर टॉयलेट और टाइल्स तक, सब बढ़िया क्वालिटी के लगवाए हैं. तो लाज़मी है क़ीमत बढ़ेगी और हमें गर्व है कि हमने शानदार स्कूल बनवाए हैं और इस काम के लिए मुझे ये सूली पर भी चढ़ा दें तो भी चलेगा.’
बीजेपी पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘BJP को 24 घंटे CBI-ED करना आता है या स्कूल बंद करने आते हैं लेकिन हमें स्कूल बनाने आते हैं. एक और CBI की रेड करवा लो. अब की बार 4 और बच्चों की किताबें मिल जाएंगी. 6-7 साल पहले कहते थे कि पार्टी के चंदे में गड़बड़ है, तब भी रेड करवाई थी. इन्हें तब भी कुछ नहीं मिला था. BJP ने अपने शासित हर राज्य में सरकारी स्कूल बंद किए हैं. ये कहते हैं सरकारी स्कूल नहीं चल सकते, प्राइवेट स्कूल खोलो लेकिन दिल्ली ने देश को कॉन्फिडेंस दिया है कि सरकारी स्कूलें भी बच्चों को अच्छा भविष्य दे सकते हैं. ये भाजपा वाले अब भ्रष्टाचार के नाम पर दिल्ली की सरकारी स्कूलों को भी बंद करना चाहती है.’
यह भी पढ़े: सोनाली फोगाट हत्याकांड में PA समेत 4 गिरफ्तार, कांग्रेस कूदी मैदान में, कहा- मामले की हो CBI जांच
आंकड़ों का जिक्र करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘जबसे BJP की सरकार केंद्र में आई है इन्होंने भारत में 72,747 सरकारी स्कूल बंद किए हैं और 12,000 प्राइवेट स्कूल खोले हैं. ये चाहते हैं कि केवल इनके प्राइवेट स्कूल ही बचें. जहां गरीब का बच्चा जा ही ना पाए. सितम्बर 2018 से सितम्बर 2019 तक, एक ही साल में इन्होंने 51,000 स्कूल बीजेपी ने मिशन मोड पर बंद किए हैं.’ वहीं आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का महाघोटाला, केंद्र की मोदी सरकार ने देश का ख़ज़ाना किया साफ, 43 कंपनियों के 3 लाख 53 हजार 655 करोड़ किया माफ. मोदी जी जनता पर टैक्स का बोझ लादते हैं और मितरों का क़र्ज़ माफ़ करते हैं.