सोनाली फोगाट हत्याकांड में PA समेत 4 गिरफ्तार, कांग्रेस कूदी मैदान में, कहा- मामले की हो CBI जांच

सोनाली फोगाट हत्याकांड में आरोपी सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान को कोर्ट ने भेजा 10 दिन की पुलिस कस्टडी में, बोला परिवार- सोनाली फोगाट की हत्या को सिर्फ प्रॉपर्टी के चलते दिया गया है अंजाम . सोनाली का पीए हड़पना चाहता था प्रॉपर्टी

फोगाट हत्याकांड में पुलिस ने किया 4 को गिरफ्तार
फोगाट हत्याकांड में पुलिस ने किया 4 को गिरफ्तार

Politalks.News/SonaliPhogat. भाजपा नेता एवं फेमस टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट के मौत की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि सोनाली अपने स्टाफ के कुछ लोगों के साथ गोवा गईं थीं, जहां हार्ट अटैक से सोनाली की मौत हो गई. लेकिन फोगाट की मौत और पोस्टमार्टम के बाद से ये मर्डर मिस्ट्री सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है. शुक्रवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान थे. वहीं पुलिस ने सोनाली फोगाट के गिरफ्तार PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर से जब गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की तो बड़ी बात सामने आई. मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दी गई थी. यह ड्रग उनके PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने दी. इन दोनों ने यह बात खुद गोवा पुलिस के सामने कबूली है. तो वहीं अब कांग्रेस भी सोनाली फोगाट की मौत को लेकर बीजेपी और गोवा पुलिस पर हमलवार हो गई है.

हरियाणा BJP की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट का शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे हिसार में अंतिम संस्कार कर दिया गया. फोगाट की बेटी यशोधरा ने अपनी मान के शव को कंधा दिया और फिर अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान लोग ‘सोनाली अमर रहे’ और ‘सोनाली के कातिलों को फांसी हो’ के नारे लगाते रहे. कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई सोनाली को श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंचे. वहीं सोनाली फोगाट की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद से हत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही यही. सोनाली फोगाट के भाई कहने पर गोवा पुलिस ने उनके PA को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पुलिस की गिरफ्त में रहकर कई बड़े राज खोले.

यह भी पढ़े: अगर संजय गांधी उस समय के सबसे बड़े चापलूस आजाद को हटा देते तो कोई नाम भी नहीं जानता उनका

गोवा पुलिस के अनुसार आरोपी सुधीर सांगवान ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है. पुलिस के मुताबिक, सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट के पीने के पानी में कुछ पदार्थ मिला दिया था, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और जिसके बाद बीजेपी नेता की मौत हो गई. सूत्रों का कहना है कि उन्हें ड्रगस दी गई थी जिसकी वजह से वो ढंग से चल और कड़ी भी नहीं रह पा रही थी. हालांकि सोनाली फोगाट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह लड़खड़ाती नजर आ रही हैं.’ वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कल रात एक ड्रग पैडलर और आज कर्लिज रेस्टोरेंट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को कर्लिज रेस्टोरेंट के प्रसाधन से सिंथेटिक ड्रग मिला था, जिसके बाद इसके मालिक की गिरफ्तारी की गई.

वहीं कोर्ट ने सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. इस बीच गोवा कांग्रेस भी पूरे मामले में पुलिस और भाजपा पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस की गोवा इकाई के नेता माइकल लोबो ने आरोप लगाया है कि ‘पुलिस सोनाली फोगाट हत्याकांड को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है ऐसे में इस केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए.’ वहीं सोनाली फोगाट के परिवार से जब पत्रकारों ने बात की तो उन्होंने कहा कि, ‘सोनाली फोगाट की हत्या को सिर्फ प्रॉपर्टी के चलते अंजाम दिया गया है. सोनाली का पीए सुधीर प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था इसलिए उसने प्लानिंग रची. उसने गोवा जाकर इस हत्या को अंजाम दिया क्योंकि उसे पता था यहां सोनाली के परिवार वाले हैं यहां वो इसे अंजाम नहीं दे पाएगा इसलिए उसने गोवा जाकर ये सब किया.’

यह भी पढ़े: 8 वर्षो से पार्टी ने एक गैर गम्भीर व्यक्ति को शीर्ष पर थोपने की कोशिश की..- आजाद के निशाने पर राहुल

सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप ने कहा कि, ‘साल 2019 में आदमपुर विधानसभा का इलेक्शन हुआ था. इस दौरान वो एक ड्राइवर के रूप में आया था फिर उसने इतना विश्वास जीत लिया कि वो पीए बन गया. शुरुआत में तो इतना विश्वास था कि घर वालों को भी शक नहीं था कि यह गलत आदमी है लेकिन वह प्लानिंग के तहत आया था. इस शख्स को सज़ा के तौर पर फांसी नहीं बल्कि शेर के सामने फेंक देना चाहिए. यही नहीं जिस दिन सोनाली का निधन हुआ उस दिन सोनाली में मां को फ़ोन कर के कहा था कि, ‘मेरे खाने में कुछ मिलाया हुआ है. मेरे हाथ-पैर सुन हो रहे हैं. वो फंस गई हैं और वो 2 दिन बाद घर लौटकर सबकुछ बताएंगी.’

Leave a Reply