उमेश मिश्रा होंगे राजस्थान के नए DGP, देर रात आदेश जारी कर गहलोत सरकार ने दिया वफादारी का ईनाम: गहलोत सरकार पर संकट के समय संकटमोचक रहे डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा को मिला वफादारी का ईनाम, राजस्थान के 35वें डीजीपी के रूप में उमेश मिश्रा के नाम पर लगी मुहर, बीती रात 11 बजे गहलोत सरकार ने आदेश किए जारी, मौजूदा डीजीपी एमएल लाठर 3 नवंबर को हो रहे हैं रिटायर, इसके बाद उमेश मिश्रा संभालेंगे अपना कार्यभार, 1989 बैच के IPS अधिकारी उमेश मिश्रा को विशिष्ट सेवाओं के लिए मिल चुका है राष्ट्रपति पुलिस पदक, राजस्थान पुलिस में सबसे पहले 1992 से 94 में एएसपी रामगंज के पद पर कार्यरत रहे थे मिश्रा, इसके बाद चूरू, भरतपुर, पाली, कोटा सिटी में जिला पुलिस अधीक्षक के पद भी रहे मिश्रा, 1999 से 2005 तक दिल्ली में केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी में असिस्टेंट डायरेक्टर का चार्ज संभाल चुके हैं मिश्रा, इसके अलावा 2005 से 2007 तक डीआईजी एसीबी के पद पर और फिर 2007 में आईजी एटीएस की जिम्मेदारी, तो 2009 में आईजी विजिलेंस के पद पर रह चुके हैं मिश्रा, दोबारा आईजी बनने के बाद एसीबी जॉइन की थी उमेश मिश्रा ने

rajasthan police new dgp umesh mishra
rajasthan police new dgp umesh mishra

Leave a Reply