गहलोत सरकार की एक और प्रशासनिक सर्जरी, 30 IAS अफसरों के तबादले, आनंद कुमार बने गृह सचिव: बड़े स्तर पर आरएएस अफसरों के तबादलों के बाद अब गहलोत सरकार ने की एक और बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, हाल ही में 12 आईएएस अफसरों के बाद आज सरकार ने अन्य 30 IAS अफसरों के किए तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश, तबादला सूची के तहत प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार बने प्रदेश के गृह सचिव, जबकि ACS अभय कुमार को गृह से हटाकर दी गई ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी, वहीं अपर्णा अरोड़ा बनीं प्रमुख शासन सचिव राजस्व उपनिवेशन सैनिक कल्याण विभाग, तो वह वहीं संदीप वर्मा को दी गई प्रमुख शासन सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी, इससे पहले बीती रात गहलोत सरकार ने राजस्थान के नए डीजीपी के रूप में सीएम गहलोत के सबसे चहेते आईपीएस अफसर उमेश मिश्रा के नाम पर लगाई थी मुहर

img 20221028 wa0199
img 20221028 wa0199

Leave a Reply