उद्धव ठाकरे का बागी विधायकों को आखिरी अल्टीमेटम- 24 घंटे में वापस मुंबई आओ, बात करो, वर्ना…: महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच बड़ी खबर, सियासी उथल पुथल के बीच शिवसेना प्रमुख एवं सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने असम के गुवाहाटी में बैठे बागी विधायकों को दिया फाइनल अल्टीमेटम, सूत्रों के अनुसार सीएम ठाकरे ने बागी विधायकों को दिया 24 घंटे का वक़्त, बोले ठाकरे- ‘बागी विधायकों के पास 24 घंटे का है वक्त अगर वह वापस आते हैं तो ठीक वरना उनसे किसी तरह की नहीं होगी कोई बात,’ कल हुई वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत में उद्धव ठाकरे ने किया साफ- ‘अगर तय समय में बागी वापस नहीं आते हैं तो इसके बाद ये लड़ाई होगी आर-पार की, हम हार मानने वाले नहीं हैं,’ उन्होंने सभी शाखा प्रमुखों को अपने-अपने इलाके में बैठक करने के दिए आदेश, इससे पहले उद्धव ठाकरे ये साफ कर चुके हैं कि अगर पार्टी नेता चाहें तो वो इस्तीफा दे सकते हैं और पार्टी का पद भी छोड़ने के लिए हैं तैयार लेकिन इसके लिए नेताओं को उनके सामने आकर करनी होगी बात

ठाकरे का बागी विधायकों को आखिरी अल्टीमेटम
ठाकरे का बागी विधायकों को आखिरी अल्टीमेटम
Google search engine

Leave a Reply