क्या ‘नए भारत’ में सिर्फ़ ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं?- राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना: केंद्र सरकार द्वारा लाईगई अग्निपथ योजना का देश भर में हो रहा है विरोध, देश के बेरोजगार युवा अब उग्र प्रदर्शन की जगह दिल्ली की तरफ कर रहे हैं पैदल मार्च, वहीं अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्ष ने भी खोल रखा है केंद्र के खिलाफ मोर्च, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ट्वीट करते हुए साधा केंद्र पर निशाना, ट्वीट कर लिखा- ‘एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही, क्या ‘नए भारत’ में सिर्फ़ ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं?’, राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ एक खबर का फोटो भी क्या है पोस्ट, जिसमें परमवीर चक्र विजेता और सेना के मानद कैप्टन बना सिंह ने कहा- ‘अग्निपथ योजना कर देगी सेना को बर्बाद और पहुंचाएगी पाकिस्तान और चीन को फायदा

राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना
राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना
Google search engine

Leave a Reply