उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका, EC ने पार्टी सिंबल को किया फ्रिज- कोई गुट नहीं करेगा इस्तेमाल: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, दो गुटों में बंटी शिवसेना के पार्टी सिंबल पर भारतीय चुनाव आयोग का आया बड़ा फैसला, चुनाव आयोग ने शिवसेना के सिंबल ‘धनुष और तीर’ को किया फ्रिज, यही नहीं अंधेरी पूर्व उपचुनाव में दोनों समूहों में से किसी को भी शिवसेना के लिए आरक्षित ‘धनुष और तीर’ के चुनाव चिन्ह का उपयोग करने पर लगा दी गई है रोक, चुनाव आयोग के इस फैसले के सामने आने के बाद इसे माना जा रहा है उद्धव ठाकरे गुट के लिए बड़ा झटका, चुनाव चिन्ह को लेकर उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट दोनों ने ही चुनाव आयोग का कर रखा था रुख, शनिवार देर शाम चुनाव आयोग ने कहा- ‘दोनों गुट इन उप-चुनावों के लिए चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचित मुक्त प्रतीकों की सूची में से ऐसे अलग-अलग चुनाव चिन्हों का कर सकते हैं चयन, दोनों गुटों को 10 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे तक देना होगा इस बारे में जवाब’
RELATED ARTICLES