नहीं रहे दिग्गज ब्राह्मण नेता और सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा, आज सुबह 7.35 बजे ली अंतिम सांस: वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा का हुआ निधन, चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे पंडित भंवरलाल शर्मा, बीमारी के चलते शनिवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था शर्मा को, आज रविवार को सुबह 7.35 बजे अंतिम सांस ली विधायक शर्मा ने, वर्ष 2018 में 7वीं बार विधायक बने थे भंवरलाल शर्मा, राजस्थान की राजनीति में दिग्गज नेता होने के साथ ब्राह्मण समाज की राजनीति में भी खासा दखल रखते थे विधायक शर्मा, 17 अप्रेल 1945 को सरदारशहर के जैतसीसर गांव में जन्मे भंवरलाल शर्मा 17 साल की उम्र में आ गए थे राजनीति में, 1962 में पहली बार सरपंच और 1985 में पहली बार बने थे विधायक, 1990 में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे थे भंवरलाल शर्मा, इससे पहले विधानसभा में उप मुख्य सचेतक भी रहे थे विधायक शर्मा, 2020 के सियासी संकट के समय सचिन पायलट के साथ मानेसर जाने वाले विधायकों में भी शामिल थे शर्मा

bhanwarlalsharmabiographyinhindi 1594985499
bhanwarlalsharmabiographyinhindi 1594985499
Google search engine