CM जब होते हैं प्रवास पर तो रहते हैं असमंजस में की जयपुर आने पर मुख्यमंत्री रहंगे या नहीं- गहलोत: राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार को जमकर लिया आड़े हाथ, कहा- यह सरकार पूरी तरह से डूबी है अंतरकलह में और गहलोत जुटे हैं अपनी कुर्सी बचाने के प्रयासों में, यदि गहलोत कहीं किसी प्रवास पर भी जाते हैं तो खुद ही असमंजस में रहते हैं कि जयपुर आने के बाद मुख्यमंत्री रहेंगे या नही, कांग्रेस की अंतरकलह के चलते कानून व्यवस्था हो चुकी है लचर तो बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खाने को हैं मजबूर, बेमौसम बारिश से किसानों को हुआ है भारी नुकसान और लंपी रोग से गोवंशों की हो रही है मौत, लेकिन गहलोत को नहीं है इसकी चिंता, वे केवल लगे हुए हैं अपनी कुर्सी बचाने के प्रयास में, किसानों का लोन माफ करने का किया गया था वादा, बेरोजगारों को भत्ता देने का भी किया गया था ऐलान, लेकिन दोनों ही वादे नहीं किए गए पूरे, रीट परीक्षा में सामने आई व्यापक धांधली जो कि लाखों बच्चों के साथ है विश्वासघात

img 20221008 213735
img 20221008 213735

Leave a Reply