उद्धव ठाकरे ने फिर किया मेरी जान लेने का प्रयास, पुलिस दर्ज नहीं कर रही मेरी FIR- सोमैया ने किया दावा: हनुमान चालिसा विवाद मामले में पुलिस की ओर से गिरफ्तार सांसद नवनीत राणा और रवि राणा से मुलाकात करने के लिए खार थाने पहुंचे किरीट सोमैया का दावा शिव सैनिकों ने किया मुझ पर हमला, कहा- ‘शिवसेना गुंडों ने खार पुलिस स्टेशन पर किया भारी पथराव, मेरी कार की खिड़की का टूट गया है शीशा, मैं घायल हो गया हूं और पहुंच गया हूं बांद्रा पुलिस स्टेशन,’ वहीं पुलिस स्टेशन से बाहर आकर फिर बोले सोमैया- मुंबई पुलिस ने मेरी प्राथमिकी दर्ज करने से कर दिया है इनकार, पुलिस ने मेरी एफआईआर दर्ज करने के बजाय, केवल पत्थर फेंकने की फर्जी एफआईआर की है दर्ज, जबकि 70-80 शिव सैनिकों ने मुझ पर किया था हमला, खार पुलिस ने हमले की सूचना के बावजूद नहीं की कोई कार्रवाई, उद्धव ठाकरे ने मेरी जान लेने का किया है यह तीसरा प्रयास, पहले वाशिम, फिर पुणे और अब खार में मुझ पर हमला करवाया है ठाकरे ने

img 20220424 082609
img 20220424 082609
Google search engine