शिवसेना और मातोश्री से मत उलझना, 20 फीट गहरा गाड़ दिया जाएगा- संजय राउत की सीधी चेतावनी: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर जारी विवाद के बीच संजय राउत ने विरोधियों को दी सीधी चेतावनी, शनिवार को वाडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नि सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बनाई थी योजना, इसी को लेकर जब मीडिया एजेंसी ने सवाल किया तो राउत ने कहा शिवसेना और मातोश्री से दूर रहो या भुगतो परिणाम, संजय राउत ने कहा- ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि शिवसेना और मातोश्री से न उलझें, आपको 20 फीट गहरा गाड़ दिया जाएगा, मैं यह कैमरे के सामने कह रहा हूं, शिवसेना के सब्र का इम्तिहान मत लो, दूसरे सियासी दलों की तरफ से किया जा रहा है राणा का इस्तेमाल,’ वहीं मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को ही नवनीत और रवि राणा को कर लिया था गिरफ्तार

img 20220424 105626
img 20220424 105626
Google search engine