Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सोनिया गांधी इस्तीफा बाहर निकालो और प्रदेश को बख्शो- सीएम गहलोत के...

सोनिया गांधी इस्तीफा बाहर निकालो और प्रदेश को बख्शो- सीएम गहलोत के बयान पर पूनियां का बड़ा तंज: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिया बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में बार बार फिर मुख्यमंत्री बदलने को लेकर होती रहती हैं चर्चाएं, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मेरा इस्तीफा तो जब मैं पहली बार 1998 में मुख्यमंत्री बन था तब से रखा है सोनिया गांधी के पास, जब सीएम बदलेगा तो किसी को कानों कान नहीं होगी खबर,’ सीएम गहलोत के इस ब्यान पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा- हे भगवान! प्रदेश की दुर्दशा Confusion के कारण है, जनता को भी 2018 में हो गया था Confusion, काठ की हांडी नहीं चढ़ेगी बार-बार, इस्तीफा सोनिया गांधी के पास पड़ा है और किसान, नौजवान, दलित, वंचित और सारी जनता रो रही है खून के आंसू, सोनिया गांधी इस्तीफा बाहर निकालो और प्रदेश को बख्शो’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
उद्धव ठाकरे ने फिर किया मेरी जान लेने का प्रयास, पुलिस दर्ज नहीं कर रही मेरी FIR- सोमैया ने किया दावा: हनुमान चालिसा विवाद मामले में पुलिस की ओर से गिरफ्तार सांसद नवनीत राणा और रवि राणा से मुलाकात करने के लिए खार थाने पहुंचे किरीट सोमैया का दावा शिव सैनिकों ने किया मुझ पर हमला, कहा- ‘शिवसेना गुंडों ने खार पुलिस स्टेशन पर किया भारी पथराव, मेरी कार की खिड़की का टूट गया है शीशा, मैं घायल हो गया हूं और पहुंच गया हूं बांद्रा पुलिस स्टेशन,’ वहीं पुलिस स्टेशन से बाहर आकर फिर बोले सोमैया- मुंबई पुलिस ने मेरी प्राथमिकी दर्ज करने से कर दिया है इनकार, पुलिस ने मेरी एफआईआर दर्ज करने के बजाय, केवल पत्थर फेंकने की फर्जी एफआईआर की है दर्ज, जबकि 70-80 शिव सैनिकों ने मुझ पर किया था हमला, खार पुलिस ने हमले की सूचना के बावजूद नहीं की कोई कार्रवाई, उद्धव ठाकरे ने मेरी जान लेने का किया है यह तीसरा प्रयास, पहले वाशिम, फिर पुणे और अब खार में मुझ पर हमला करवाया है ठाकरे ने
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img