सोनिया गांधी इस्तीफा बाहर निकालो और प्रदेश को बख्शो- सीएम गहलोत के बयान पर पूनियां का बड़ा तंज: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिया बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में बार बार फिर मुख्यमंत्री बदलने को लेकर होती रहती हैं चर्चाएं, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मेरा इस्तीफा तो जब मैं पहली बार 1998 में मुख्यमंत्री बन था तब से रखा है सोनिया गांधी के पास, जब सीएम बदलेगा तो किसी को कानों कान नहीं होगी खबर,’ सीएम गहलोत के इस ब्यान पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा- हे भगवान! प्रदेश की दुर्दशा Confusion के कारण है, जनता को भी 2018 में हो गया था Confusion, काठ की हांडी नहीं चढ़ेगी बार-बार, इस्तीफा सोनिया गांधी के पास पड़ा है और किसान, नौजवान, दलित, वंचित और सारी जनता रो रही है खून के आंसू, सोनिया गांधी इस्तीफा बाहर निकालो और प्रदेश को बख्शो’
RELATED ARTICLES