जब तक मंदिर नहीं बन जाता बैठा रहूंगा धरने पर- बोले किरोड़ी मीना, राजगढ़ में रहा दिग्गजों का जमावड़ा

राजगढ़ में 300 साल पुराने मंदिर पर चले बुलडोजर के बाद सियासत चरम पर, कांग्रेस बीजेपी हुई आमने सामने, 'करोली और अलवर मामले में कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति दिखाई दे रही है साफ़- बीजेपी', 'मंदिर यहीं बनेगा, लेकिन भाजपा पहले अपने नेताओं पर कार्रवाई करे, मंदिर तोड़ने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं बख्शा जाएगा- कांग्रेस'

राजगढ़ में रहा दिग्गजों का जमावड़ा
राजगढ़ में रहा दिग्गजों का जमावड़ा

Politalks.News/Alwar. अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में दुकानों और मकानों के साथ तोड़े गए वर्षों पुराने 3 मंदिरों को लेकर प्रदेश की सियासत चरम पर है. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता आज भी राजगढ़ में मौजूद रहे, तो वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा कल रात से इस घटना के विरोध में धरने पर बैठे हैं. इसी बीच शनिवार को बीजेपी द्वारा बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी राजगढ़ पहुंची जहां उन्होंने सांसद मीणा से मुलाकात कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. वहीं स्थानीय लोगों ने फैक्ट फाइंडिंग कमिटी का जमकर विरोध भी किया. राजगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए कमिटी ने जहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय से पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘करोली और अलवर मामले में कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति साफ़ दिखाई दे रही है.’ तो वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और सांसद किरोड़ी लाल मीणा से मिलकर मूर्तियों की पुनर्स्थापना की बात कही.

आपको बता दें, शनिवार को बीजेपी द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक चंद्रकांता मेघवाल और नेता राजेंद्र सिंह शेखावत समेत भाजपा का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजगढ़ पहुंचा. अलवर के राजगढ़ में चले बुलडोजर को लेकर ये टीम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. अलवर में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने औरंगजेब की तरह काम किया है. यहां पर दुकानें, मंदिर और घर तोड़े गए हैं. कांग्रेस कह रही है कि नगर पालिका बोर्ड बीजेपी का है लेकिन बोर्ड की तरफ से मंदिरों के विध्वंस की कोई भी मंजूरी नहीं मिली थी. हम मांग करते हैं कि मंदिरों को गिराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.’

यह भी पढ़े: जब मुख्यमंत्री बदलेगा तो किसी को कानों कान खबर नहीं होगी, राजनीतिक रूप से हूं मैं मजबूत- गहलोत

वहीं दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि, ‘बोर्ड ने जो कार्रवाई की वो दबाव में की है. चाहे जो भी हो, बीजेपी मंदिर नहीं तोड़ सकती. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत बड़ी गलती की है अब हमने देख लिया है कि अशोक गहलोत सुपर औरंगजेब हैं.’ सांसद डॉ मीणा ने कहा कि, ‘भगवन की मूर्तियों की इस तरह की बेकद्री और क्रूरता मैंने पहले कभी नहीं देखी थी. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार सर्वधर्म समभाव का सिर्फ स्वांग भरती है. अब जब तक मंदिर नहीं बनेगा, मैं यहीं पर धरने पर बैठे रहूंग.’ उधर जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि, ‘कांग्रेस सरकार में राजस्थान तालिबान बनता जा रहा है. सरकार लगातार इस तरह की फैसले ले रही है ताकि एक समुदाय विशेष के लोगों को खुश किया जा सके.

राठौर ने कहा कि, ‘रामनवमी पर भक्तों पर वार और दूसरी तरफ रोजा इफ्तार, आखिर कांग्रेस की यह क्या नीति है. कांग्रेस सरकार बौखला चुकी है इसी कारण पूरे देश में साफ हो रही है. ऐसे में एक मात्र वोट बैंक को साधने के लिए इस तरह के काम किए जा रहे हैं. औरंगजेब का शासन इससे कुछ अलग नहीं था. चुनाव आता है तो राहुल गांधी शिवभक्त बनकर मंदिर-मंदिर ढोलते हैं. मीडिया के सामने कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहन कर अपना गोत्र बताते हैं, मगर राजस्थान में सीधा सरल शासन नहीं दे सकते.’

यह भी पढ़े: देवभूमि को लूटने वालों का होगा पत्ता साफ़, जनता चुनेगी केवल AAP- केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल

इसके साथ ही राजगढ़ पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह शनिवार दोपहर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि, ‘मंदिर यहीं बनेगा, लेकिन भाजपा पहले अपने नेताओं पर कार्रवाई करे. मंदिर तोड़ने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाएगा. जिन लोगों के घर टूटे हैं और उनको रहने की जगह नहीं है ताे सरकार की ओर से सहायता दिलाई जाएगी. यहां भाजपा का बोर्ड है और बोर्ड में प्रस्ताव पास हुआ है, इसलिए, भाजपा को पहले कार्रवाई करनी चाहिए.’ घटनास्थल पर पहुंचे भंवर जितेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की साथ ही उन्हें सरकार की ओर सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया.

Leave a Reply