देवभूमि को लूटने वालों का होगा पत्ता साफ़, जनता चुनेगी केवल AAP- केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल

जयराम ठाकुर ने हिमाचल में 125 यूनिट बिजली फ्री करने का किया एलान, तो मोदी-शाह का जयराम जी को आ गया फ़ोन, कि ख़बरदार जो फ्री बिजली की दोबारा बात की, तो जयराम जी ने कहा: चुनाव-चुनाव तक Free करूँगा, उसके बाद बंद कर दूंगा, भगवान ने हिमाचल प्रदेश को सब कुछ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं बीजेपी-कांग्रेस ने भी हिमाचल को लूटने में नहीं छोड़ी कोई कसर- केजरीवाल

केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल
केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल

Politalks.News/HimachalPradesh. पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने अपनी कमर कस ली है. हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और केजरीवाल अभी से बीजेपी की तर्ज पर चुनावी तैयारियों में जुट चुके हैं. पिछले एक महीने में आज दूसरी बार आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल हिमाचल के दौरे पर रहे. कांगड़ा पहुंचे हैं. यहां कांगड़ा जिले के चंबी में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल की खूबसूरती का जिक्र करने के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला किया.

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल कांगड़ा पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान आप सुप्रीमो केजरीवाल ने सीएम ठाकुर के फ्री 125 यूनिट बिजली देने वाले फैसले पर भी निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि, ‘जयराम जी को जब पता चला कि मैं आ रहा हूं तो मेरे आने से पहले ही उन्होंने सौ यूनिट फ्री बिजली करने का ऐलान कर दिया. अगर आप सवा सौ यूनिट बिजली फ्री कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में भी करो. इसके बाद जयराम रमेश के पास मोदी जी का फोन आया और मोदी जी ने कहा कि खबरदार अगर फ्री बिजली की तो. पीएम मोदी का फ़ोन आने के बाद सीएम जयराम ने कहा कि, ‘चुनाव-चुनाव तक Free करूँगा, उसके बाद बंद कर दूंगा.’

यह भी पढ़े: जब मुख्यमंत्री बदलेगा तो किसी को कानों कान खबर नहीं होगी, राजनीतिक रूप से हूं मैं मजबूत- गहलोत

कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘जब भगवान दुनिया बना रहा था, पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत जगह हिमाचल प्रदेश बनाई. भगवान ने हिमाचल को बहुत कुछ दिया है. हिमाचल को पहाड़, पानी, जड़ी-बूटियां और शानदार लोग दिए, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस वालों ने हिमाचल प्रदेश को लूटने का काम किया. 30 साल तक कांग्रेस ने राज किया. फिर 17 साल तक बीजेपी ने राज किया. ये दोनों पार्टियां मिलकर मुझे खूब गालियां दे रहे हैं. मैंने तो लूटा नहीं, लूटा तो इन लोगों ने और गाली मुझे दे रहे हैं.’ केजरीवाल ने आगे कहा कि, जयराम ठाकुर कहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में ईमानदार सरकार नहीं बन सकती. मैंने पूछा- क्यों नहीं बन सकती तो कहते है कि हिमाचल की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियां अलग हैं. परिस्थितियां अलग नहीं, BJP की नीयत ख़राब है इनकी नीयत चोरी करने की है.’

सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘BJP हिमाचल और गुजरात में आम आदमी पार्टी से डरी हुई है. असल में ये AAP से नहीं, जनता से डरे हुए हैं. BJP ने तय किया है कि हिमाचल और गुजरात के चुनाव जल्द कराएंगे. BJP चुनाव जब मर्ज़ी कराए, सत्ता आम आदमी के हाथ में आनी चाहिए.’ केजरीवाल ने कहा कि, ‘दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया, डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की, सभी को एक नंबर 1076 दिया, इसी पर घर बैठे लोगों के काम हो जाते हैं. हमने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा शुरू की, फ्री में एसी सुविधाएं दी जाती हैं, ये सिर्फ हम ही कर सकते हैं, बाकी तो पैसा खा जाते हैं.’

यह भी पढ़े: हनुमान चालीसा को लेकर गरमाई सियासत, राणा दंपति के आवास के बाहर बैठे शिवसैनिकों ने दी चेतावनी

वहीं पंजाब की भगवंत मान सरकार का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘हमारी पंजाब में सरकार बनी, और हमने वहां भ्रष्टाचार बिल्कुल खत्म कर दिया और 300 यूनिट बिजली फ्री कर दी. दिल्ली में हमने पिछले 5 साल में 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया. आने वाले 5 साल में 20 लाख लोगों को नौकरी देंगे, तो हिमाचल के लोगों को भी रोजगार चाहिए ना?, सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘दूसरी पार्टियों में जो अच्छे लोग हैं वो हमारी पार्टी में आएं, आपने 30 साल कांग्रेस और 17 साल बीजेपी को दिए, अब एक मौका आपसे मैं मांगता हूं, अगर काम ना करूं तो आगे वोट मत देना.एक मौक़ा AAP को दे दो, अगली बार मैं नहीं, मेरा काम वोट मांगेगा.’

Leave a Reply