हनुमान चालीसा को लेकर गरमाई सियासत, राणा दंपति के आवास के बाहर बैठे शिवसैनिकों ने दी चेतावनी

निर्दलीय सांसद के घर के बाहर शिवसैनिकों का हंगामा जारी, राणा ने मातोश्री के बाहर शनिवार को हनुमान चालीसा पढ़ने का किया था एलान, जिसके बाद भारी संख्या में में शिवसैनिक पहुंचे अमरावती, कहा- हम आए हैं अमरावती का कचरा साफ करने,' तो बोले राउत- हम बंटी और बबली का स्वागत करने के लिए बैठे हैं मातोश्री के बाहर

हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र में मचा हंगामा
हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र में मचा हंगामा

Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा ओर लाउडस्पीकर को लेकर सियासत गर्म है. महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा पढ़ने का ऐलान क्या किया शिवसेना भड़क गई. राणा दंपति के इस एलान के बाद शनिवार सुबह से ही भारी संख्या में शिवसैनिक डटे हैं वहीं भारी पुलिस बल भी वहां तैनात है. राणा दंपति अब भी मातोश्री जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं. अपने आवास के बाहर मौजूद शिवसैनिकों को देख सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, ‘एक सांसद और विधायक को घर में कैद कर लिया गया है. वहीं शिवसैनिकों का कहना है कि ‘हम अमरावती का कचरा साफ करने आए हैं.’

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने और ना हटाने पर हनुमान चालीसा करने के एलान के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. अब इस लड़ाई में अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा भी कूद पड़े हैं. राणा दंपति ने कुछ दिन पहले ये एलान किया था कि हम शनिवार को मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. राणा दंपति के इस एलान के बाद आज सुबह से ही भारी संख्या में शिवसैनिक अमरावती पहुंच गए और नवनीत राणा के आवास को घेर लिया. अब इस पुरे मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है.

यह भी पढ़े: बीजेपी की तारीफ कर हार्दिक ने दिखाए बागी तेवर लेकिन कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने से किया इनकार

नवनीत राणा ने कहा कि, ‘महाराष्ट्र के सीएम ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को हमें परेशान करने के आदेश दिए हैं. वे बैरिकेड तोड़ रहे हैं. मैं दोहरा रही हूं कि मैं बाहर जाऊंगी और मातोश्री पर हनुमान चालीसा का पाठ करूंगी. सीएम केवल लोगों को जेल में डालना जानते हैं. शिवसैनिकों ने एक सांसद और विधायक को घर में कैद कर लिया है.’ वहीं नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा ने कहा कि ‘हमने हमेशा मातोश्री को मंदिर माना है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे केवल सियासी फायदा देख रहे हैं. उद्धव ठाकरे बाला साहेब के सदस्य नहीं हैं क्योंकि अगर होते तो वो हमारे साथ हनुमान चालीसा पढ़ते. मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में अपने पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं. शिवसेना हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर हम सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसी सुरक्षित रहेगी.’

राणा दंपति के बयानों पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा, ‘मुंबई और महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है. कुछ लोग विभिन्न घटनाओं के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है और यहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.’ वहीं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि,’यदि कोई मातोश्री पर आकर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा तो क्या शिवसेना चुप बैठेगी. यदि आप हमारे घर तक पहुंचेंगे तो हमें अधिकार है उसी भाषा में जवाब देने का. हम मातोश्री के बाहर बंटी और बबली का स्वागत करने के लिए बैठे हैं. महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था आप खराब कर रहे हैं अगर आप में हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें.’

यह भी पढ़े: राजस्थान में बुलडोजर की एंट्री, BJP के निकाय बोर्ड ने 300 साल पुराने मंदिर को ढहाया, गरमाई सियासत

वहीं शिवसेना नेता अनिल देसाई ने राणा दंपति पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप लगाए. मातोश्री के बाहर मौजूद देसाई ने कहा, ‘उन्होंने कानून और व्यवस्था की स्थिति को चुनौती दी है. उन्हें ऐसा करने के लिए किसी ने प्रेरित किया है. शिवसेना कार्यकर्ता यहां मातोश्री की रक्षा के लिए हैं.’ इधर, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, ‘हम इंतजार कर रहे हैं, हम हनुमान चालीसा सामने रखेंगे. हम उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं.’ वहीं एक अन्य शिवसैनिक ने कहा कि, ‘हम अमरावती का कचरा साफ करने आए हैं.’

Leave a Reply