टीएस सिंह देव का बड़ा बयान- ना मैं ज्योतिरादित्य ना अमरिंदर, नहीं जाउंगा BJP में, ना मिलुंगा शाह से: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों की दिल्ली दौड़, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान- ना मैं ज्योतिरादित्य, ना मैं अमरिंदर, मैं हूं टीएस सिंहदेव, मैं कभी नहीं जाऊंगा भाजपा में और ना ही राजनीति को लेकर कभी अमित शाह से मिलुंगा’, बाबा (टीएस सिंहदेव) ने बृहस्पत सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- बृहस्पत को मुझसे है बहुत स्नेह, इसलिए मेरे लिए करते हैं बात, ग्वालियर और पटियाला से छोटी रियासत है सरगुजा. इसलिए मैं उनकी तरह तो कभी कर ही नहीं सकता’, बृहस्पति सिंह ने दिया था बयान- ‘ढाई-ढाई साल जैसी नहीं है कोई बात, यह सब है भाजपा की चाल, मध्य प्रदेश में जिस तरह ग्वालियर वाले महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने भरोसे में लेकर सरकार गिरायी उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी सरगुजा वाले महाराज को भरोसे में लेकर गिरना चाहते हैं सरकार, लेकिन टीएस सिंहदेव है समझदार’, छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम को लेकर भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव में जारी है खींचतान